September 24, 2023

Apple iPhone 14 की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, इस तारीख को होगा बाजार में पेश

iphone-14

iphone-14-press-

दुनिया की सबसे मशहूर टेक कंपनी एपल के नए फोन की लॉन्चिंग डेट सामने आ गई है, ऐपल कंपनी अपने iphone 14 को ग्लोबली लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने इवेंट ऑफ द ईयर नाम रखा है जिसके लिए कंपनी ने इनविटेशन भेजा है। आने वाले iPhone 14 सीरीज़ के साथ और भी कई प्रोडक्ट बाज़ार में आने वाले हैं। जो इस प्रकार है Apple वॉच सीरीज़ 8, मैकबुक, ईयरपॉड्स। ऐपल ने अपने इस ईवेंट को नाम दिया है ‘Apple Far Out’. ऐसा माना जा रहा है कि  ऐपल का ये लॉन्चिंग इवेंट ‘Apple Far Out’ इस साल का सबसे बड़ा लॉन्चिंग इवेंट् होगा। ऐपल का ये लॉन्चिंग इवेंट अमेरिका के एपल पार्क क्यूपर्टिनो में आयोजित किया जाएगा।

Apple Iphone 14

लंबे इंतज़ार के बाद, दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Apple ने बहुप्रतीक्षित iPhone 14 सीरीज के फोन सहित दूसरे गैजेट के लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है। Apple कंपनी का जो आधिकारिक बयान आया है उसके मुताबिक स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख बुधवार, 7 सितंबर 2022 तय की गई है।

आपको बतादें Apple का लॉन्च इवेंट ‘Apple Far Out’ इन-पर्सन इवेंट होगा और विदित हो कि ये शायद कोविड महामारी के बाद सबसे बड़ा ऑफलाइन इवेंट होगा।

Apple Iphone 14
Apple Far Out' लॉन्च इवेंट 2022: दिनांक और समय
Apple कंपनी के आमंत्रण में एपल का ‘Apple Far Out' इवेंट 7 सितंबर 2022 को रात 10 बजे पीटी और भारतीय समय अनुसार 10:30 बजे होगा।

Apple का ग्लोबल लॉन्च ‘Apple Far Out' इवेंट 2022: क्या होगा रिलीज़?
‘Apple Far Out' लॉन्च इवेंट 7 सितंबर 2022 को ऐपल पार्क क्यूपर्टिनो, यूएसए में आयोजित किया जाएगा। यह इवेंट iPhone 14 सीरीज के साथ AirPods pro, वॉच 8 सीरीज, टैबलेट, मैकबुक और इसके अलावा कई और गैजेट रिलीज होंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *