iPhone 14 की लॉन्च डेट आ रही है नज़दीक, भारत में कितनी होगी कीमत?

iPhone 14 को लेकर लोगों में ज़बरदस्त उत्साह है, पर सबसे बड़ा सवाल यह है कि देश में iPhone 14 की Price क्या होगी?
ये पहले ही बता चुके हैं कि iPhone 14 लॉन्च हो रहा है। Apple कंपनी द्वारा 7 सितंबर को बड़े लॉन्च इवेंट को ऑर्गनाइज़ करने की पहले ही घोषणा की गई है, इस मौके पर कंपनी iPhone 14 सीरीज के फोन्स के अलावा और भी गैजेट को लॉन्च कर सकती है।
अगर फोन की बात करें तो iPhone 14, iPhone 14 Max/Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को एक साथ लॉन्च कर सकती है। इसी के साथ iPhone 14 की पूरी सीरीज भारत सहित पूरी दुनिया में एक साथ आधिकारिक लॉन्च हो जाएगा। इसको लेकर अफवाह तो ये भी है कि iPhone 14 सीरीज लॉन्च होनें के लगभग एक हफ्ते बाद ही सेलिंग के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। वैसे कंपनी ने सेलिंग टेड की पुष्टि नहीं की है।

iPhone 14 के ऑफीसियल लॉन्च की डेट सामने आ चुकी है, इस शानदार फोन को लेकर लोगों में काफी उतसाह है। iPhone 14 सीरीज की कई जानकारियां सामने आ रही हैं। लेकिन, सबसे बड़ा सवाल इस फोन की कीमत को लेकर है, कि भारत में iPhone 14 की कीमत क्या होगी?
यह भी पढ़ेें- Apple iPhone 14 की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, इस तारीख को होगा बाजार में पेश
यदि हाल की खबरों को देखें तो iPhone 14 की कीमत अमेरिका में iPhone 13 से थोड़ी कम हो सकती है ऐसा बताया जा रहा है। ऐसे में अनुमान यह लगाया जा सकता है कि भारत में iPhone 14 की कीमत भी iPhone 13 से कम हो सकती है?

iPhone 14 को लेकर कई रिपोर्ट आ रही हैं। देखते हैं इसको लेकर नई रिपोर्ट क्या कहती है, और क्या स्पेसिफिकेशन हो सकते हैं। जानकार बताते हैं कि iPhone 14 जो 128GB मेमोरी के साथ हो सकता है, उसकी कीमत $749 US डॉलर हो सकती है, भारतीय मुद्रा में ये 60,000 रुपये के करीब हो सकती है। शायद आपको याद होगा iPhone 13 जो यूएस में $ 799 डॉलर में लॉन्च हुआ था। इसके मुताबिक iPhone 14 की कीमत 50 डॉलर कम यानी करीब 4,000 रुपये सस्ता हो सकता है।
लेकिन जानकार मान रहे हैं कि iPhone 14 की प्राइज अमेरिका के मुकाबले भारत में ज्यादा होगी। यानी इस साल iPhone की कीमत भारत में अधिक हो सकती है। दरअसल इसके पीछे का कारण डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य कम होना है, रुपया लगातार टूट रहा है।

ऐसे में सवाल फिर वही कि भारत में iPhone 14 की कीमत क्या हो सकती है? यदि आईफोन 13 की मौजूदा कीमत से अनुमान लगाएं तो आईफोन14 के बेस मॉडल की कीमत करीब 85,000 रुपये हो सकती है। मौजूदा समय में iPhone 13 जो Apple के ऑनलाइन स्टोर पर 79,990 रुपये की स्टार्टिंग प्राइज़ पर उपलब्ध है। वहीं Amazon, Flipkart, Croma और दूसरे थर्ड पार्टी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर iPhone 13 काफी रियायती दर पर बिक रहे हैं। ऐसे में अनुमान तो यह भी लगाया जा रहा है कि Apple पूरे iPhone 13 सीरीज़ के साथ-साथ iPhone 12 सीरीज की कीमतों में भी कटौती कर सकता है।