October 2, 2023

पार्टी में शामिल होने गए सलमान खान ने जेब में छुपाई कांच की ग्लास, सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

salman-khan-murad-khetani-Birtday

salman-khan-murad-khetani-Birtday

नई दिल्ली : Bolywood के सुपर स्टार दंबग Salman Khan अपने फिल्मों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते है। उनकी हर एक फिल्म हिट साबित होती है, लेकिन इस बार भाई जान किसी फिल्म को लेकर नही बल्कि एक वायरल हो रहे वीडियो को लेकर चर्चा में आए हैं।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में सलमान खान मुराद खेतानी के बर्थडे पार्टी में शामिल होते दिखाई दे रहे हैं। बता दें, मुराद खेतानी बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर हैं। हाल ही में मुराद खेतानी ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की थी।

Salman Khan in birthday party

प्रोड्यूसर मुराद खेतानी के जन्मदिन के इस खास अवसर पर बड़े बड़े सितारों के साथ सलमान खान भी सम्मलित होने के लिये पहुंचे। जिसका एक वीडियो वूम्पला के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है। वायरल हो रहे वीडियो में आप सलमान खान को अपनी गाड़ी से उतरते हुए देख सकते हैं.

सलमान खान अपनी गाड़ी से उतरते हैंष इसी दौरान चारों ओर से पैपराजी के कैमरों से घिर जाते है। तब हाथ में पकड़ी ग्लास को जींस की पॉकेट में रख लेते हैं, इस दौरान एक्टर का स्टाइल और उनका स्वैग देखने लायक है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की भी इस पर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जिस तरह से एक्टर ने अपने पॉकेट में पानी के गिलास को रखा है, उसे देख लोग हैरान हैं।

salman-khan-murad-khetaniBirthday

एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “लाइसेंस तो गन का लिया था, पानी का गिलास लेकर चल रहा भाई”. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, “भाई तो फुल टुन है”. वहीं एक और यूजर ने लिखा है, “दारु लेकर आया है क्या घर से”. इस तरह से इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स हैरानी जता रहे हैं और लगातार ये सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर सलमान खान घर से गिलास लेकर क्यों चले थे और वे उसे अपनी पॉकेट में क्यों रख रहे हैं.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *