September 24, 2023

अगर आप भी पुराने जमाने के सिक्कों को जमा करने का शौक रखते हैं, तो यह खबर आपके लिए है

बता दें कि, अगर आप भी पुराने जमाने के सिक्कों को जमा करने के शौक़ीन हैं, तो खुश हो जाइये। यह शौक आपको लखपति बना सकता है। क्योंकि, अब पुराने सिक्के, दुर्लभ नोट, बंद हो चुकी करेंसी, स्पेशल नोट व सिक्कों की ऑनलाइन मार्केट में खूब डिमांड रहती है। दरअसल, आपकी तरह ही सिक्कों को इकठ्ठा करने के शौकीन लोग इन पुराने और अनोखे सिक्कों-नोटों के लिए भारी रकम देने को तैयार रहते हैं। इस तरह आपको 2 रूपये का यह सिक्का 5 लाख रुपये तक दिला सकता है, और आप घर बैठे बिठाये लाखों रुपये कमा सकते हैं |

क्या ख़ास बात है इन सिक्कों में, जो दिलाएंगे आपको लाखों रुपये

सूत्रों की माने तो, 1994 में जारी किया गया 2 रुपये का ये सिक्का, जिसके पीछे राष्ट्रीय ध्वज है, इस तरह का कोई सिक्का आपके पास है तो ये कॉइन आपको 5 लाख रुपये तक दिला सकता है। वहीं आजादी से पहले क्वीन विक्टोरिया के 1 रुपए का कोई सिल्वर कॉइन आपके पास है तो इसकी कीमत 2 लाख रुपए तक है। और बता दें कि जॉर्ज वी किंग एम्परर 1918 के ब्रिटिश कॉइन की कीमत 9 लाख रुपये तक बताई जा रही है |

घर बैठे लखपति बना सकते है पुराने कोईंसं

बता दें कि, पुराने जमाने के कोई भी सिक्के आपके पास है तो उन्हें बेचने के लिए सबसे पहले आपको Quickr, ebay और CoinBazaar जैसी वेबसाइटों पर रजिस्टर करना होगा इन वेबसाइटों पर ऐसे चुनिंदा नोटों और सिक्कों की नीलामी होती है। इसके बाद आप इन वेबसाइट पर लॉग इन करें। अपने सिक्कों के लिए एक लिस्ट तैयार करें और फिर उनकी तस्वीरें क्लिक करके वेबसाइट पर अप्लोड करें। जो भी सिक्के खरीदना चाहेगा वह आपको कॉन्टेक्ट करेगा। और इन सिक्कों के खरीद्दार आपको मुँह मांगी कीमत देंगे |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *