September 24, 2023

आयकर विभाग ने कई राजनीतिक दलों के ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की, जाने पूरी खबर

income-tax-office

income-tax-office

आपको बता दें कि आयकर विभाग के अधिकारी सायन ने एक घनी झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाके में पहुंचकर करीब 100 वर्ग फुट की झोपड़ी में स्थित एक ऐसी पार्टी का पंजीकृत ऑफिस मिला जो की मान्यता प्राप्त नहीं था, बैंक रिकॉर्ड के मुताबिक इस पार्टी ने पिछले दो साल में करीब 100 करोड़ रुपये का डोनेशन लिया था | ये राजनीतिक दल पंजीकृत है लेकिन भारत के चुनाव आयोग के अनुसार मान्यता प्राप्त नहीं है |

आयकर विभाग को टैक्स चोरी मामले में बड़ी सफलता मिली

आयकर विभाग की यहां पूछताछ में यह बात सामने आई कि घड़ी की दुकान का मालिक भी ऐसे ही एक राजनीतिक दल का अध्यक्ष बना हुआ था | हालांकि उसने बताया कि उसे डोनेशन और प्रमाण पत्र के बारे में कोई जानकारी नहीं है | आयकर विभाग की जांच में यह बात सामने आई कि इस दल ने पिछले तीन साल में 370 करोड़ का डोनेशन लिया था | जिसके बाद से आयकर विभाग इसके अध्यक्ष का पता लगाने में जुटा हुआ है और अभी जांच चल रही हैं |

कई राजनैतिक दलों के ऑफिसेस पर आयकर विभाग का छापा

सूत्रों की माने तो मुंबई, गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसी कई जगहों पर आयकर अधिकारियों द्वारा छापेमारी की गई | बता दें कि  भारत में 2099 पंजीकृत राजनीतिक दल हैं, जिनमें से 2044 पंजीकृत तो हैं, लेकिन गैर-मान्यता प्राप्त हैं | वहीं केवल 55 दलों को ही मान्यता प्राप्त है और बता दें की इन राजनीतिक दलों को उनके द्वारा प्राप्त डोनेशन पर किसी भी प्रकार के टैक्स से छूट मिलती है | जिसके जरिए काफी समय से यह टैक्स चोरी का खेल चल रहा था | बता दें कि आयकर विभाग की छापेमारी गुरुवार तक चलेगी |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *