September 24, 2023

Apple Company पर ब्राजील सरकार ने करोड़ों का जुर्माना ठोका, जाने क्या है पूरी खबर

Brazilian government imposed a fine of crores on Apple Company

Brazilian government imposed a fine of crores on Apple Company

आपको बता दें कि ऐपल कंपनी को बिना चार्जर के आईफोन बेचना महंगा पड़ गया है। बिना चार्जर मोबाइल बेचने के लिए कंपनी पर ब्राजील सरकार ने करोड़ों रुपए का जुर्माना लगाया है। बता दें कि ऐपल कंपनी को ये बड़ा झटका आईफोन 14 सीरीज की लॉन्चिंग से ठीक पहले ब्राजील सरकार ने लगाया है। बता दें कि 7 सितंबर को ऐपल iPhone 14 सीरिज लॉन्च हो रही है, दरअसल, कंपनी बिना किसी चार्जर के आईफोन बेच रही थी, जिसे देखते हुए ब्राजील की सरकार ने Apple  कंपनी पर करोड़ों रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा ब्राजील सरकार ने पूरे देश में बिना चार्जर वाले आईफोन को बेचने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है।

Case on Apple in Brazil
Case on Apple in Brazil

Apple को इतने रुपये का जुर्माना लगाया गया

आपको बता दें कि ऐपल कंपनी ब्राजील में अपने iPhone 12 के साथ चार्जर नहीं दे रही थी, इस पर ब्राजील सरकार ने 12.27 मिलियन ब्राजीलियन रियाल का जुर्माना ठोक दिया है। जिसकी कीमत भारतीय रुपए में कन्वर्ट करने पर करीब 18.68 करोड़ रुपए होती है। ब्राजील की सरकार ने Apple पर आईफोन के डिब्बे में चार्जर नहीं देने की वजह से ये जुर्माना लगाया है, साथ ही ब्राजील सरकार ने बिना चार्जर के आईफोन को अधूरा प्रोडक्ट बताया है |

ऐपल कंपनी को बिना चार्जर के आईफोन बेचना पड़ा महंगा

आपको बता दें ब्राजील के न्याय मंत्रालय ने Apple को iPhone 12 के नए मॉडल की बिक्री भी बंद करने का आदेश दिया है, साथ ही उन सभी iPhone मॉडल की बिक्री को बंद करने का आदेश भी दिया है जो मोबाइल चार्जर के साथ नहीं दिए जाते हैं | ब्राजील न्याय मंत्रालय ने यह भी कहा है कि फोन के साथ उपभोक्ताओं को चार्जर ना देना उनके साथ गलत व्यवहार के अंतर्गत आता है | दरअसल कंपनी का मानना यह था कि यह इससे कार्बन उत्सर्जन को कम करने की कोशिश का हिस्सा है। कंपनी के इस तर्क को ब्राजील के मिनिस्ट्री ऑफ जस्टिस ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि चार्जर को हटाने से पर्यावरण की सुरक्षा होगी, इसका कोई पुख्ता सबूत कंपनी पेश नहीं कर पायी |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *