दिल्ली में 12 साल पहले बनी इमारत के अचानक गिर जाने से दहशत का माहौल, जाने क्या है खबर

ajad market tragedy
बता दें कि दिल्ली में 12 साल पहले आजाद मार्केट में बनी 4 मंजीला इमारत गिर गई है, इस दौरान मलबे में दबने से 3 मजदूरों की मौत हो चुकी है और वहीं मजदूरों के साथ कुछ बच्चों के दबे होने की आशंका है | सूचना पर रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी हुयी है | एडीओ रविंदर ने आजाद मार्केट पहुंचकर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 6-7 मजदूरों के साथ कुछ बच्चों के दबे होने की आशंका जताई है | बता दें कि आजाद मार्केट इलाके के शीश महल बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था | अधिकारियों ने बताया कि उन्हें आज सुबह बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली थी| और उन्हें बताया गया था कि शीश महल इलाके में हाउस नंबर 754 बिल्डिंग गिर गयी है| इस सूचना के मिलने के तुरंत बाद दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया था और तब से अबतक राहत और बचाव कार्य जारी है |

आसपास के लोग इस घटना से भारी सदमे में
बता दें कि इलाके के लोगों का कहना है कि जहां ये बिल्डिंग गिरी तो कई बच्चे वहां से अपने स्कूल जा रहे थे. इस दौरान उन बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका है. उन बच्चों के परिजन भी वहां पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं. चश्मदीदों का कहना है कि जब से बिल्डिंग गिरी है तब से उनका कोई पता नहीं है.
आसपास की इमारतें भी चपेट में आने से भरी नुक्सान
बता दें कि जब इमारत गिरी तो आसपास की इमारत को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिस इमारत को अपनी चपेट में लिया उसमें करीब 30 लोग रहते थे|, बड़ी मुश्किल से वो लोग अपनी जान बचाकर बाहर निकले | बता दें कि प्रशासन की तरफ से भी उनको अभी तक कोई मदद नहीं मिली है | और बताया जा रहा है कि लोग अपनी जान जोखिम में डालकर एक छत से दूसरी छत पर जाकर अपनी जान बचा पाये हैं |