October 2, 2023

तीन साल के बाद विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा, जाने पूरी खबर

Virat Kohli

बता दें कि विराट कोहली ने करीब तीन साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई शतक जड़ दिया है | टीम इंडिया के एशिया कप से विदाई लेते समय, विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की धमाकेदार पारी खेली | इस बार लगता है की जैसे किंग कोहली सच में फॉर्म में लौट आए हैं, पर संदेह है की ये पारी सिर्फ एक मैच की कहानी न बनकर रह जाए।

बता दें कि क्रिकेट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपना 71वां शतक जड़ने के लिए इतने दिनों का समय लगाया | हालाँकि एशिया कप-2022 के आखिरी मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया, लेकिन बता दें यह मैच विराट कोहली के टी-20 इंटरनेशनल में पहले शतक के लिए यादगार बनकर सामने आया | पिछले करीब तीन साल से दुर्भाग्यवश खराब फॉर्म और किस्मत के कारण शतक पूरा होने पर विराट कोहली के चेहरे पर खुशी देखना हर किसी के लिए राहतपूर्ण था। विराट कोहली के इस यादगार शतक के पूरा होने पर फैन्स ने जमकर जश्न मनाया, टीम इंडिया के प्रबंधकों ने भी राहत की सांस ली | लेकिन अभी भी मन में एक संदेह सा लग रहा है कि क्या ये विराट कोहली की दमदार वापसी का ऐलान है, या फिर यह पारी सिर्फ एक मैच की कहानी न बनकर रह जाएगी |

विराट कोहली की शतक के साथ बेहतरीन वापसी

बता दें कि, एशिया कप मैच में ही विराट कोहली ने दो अर्धशतक और एक शतक जड़कर अपनी कीर्ति को फिर से स्थापित कर दिया, भले ही टीम इंडिया फाइनल में ना पहुंची हो परन्तु विराट कोहली की खराब फॉर्म से जुड़ी एक चिंता लोगों के लिए कहीं न कहीं खत्म ज़रूर हो गई है | आपको बता दें पिछले तीन साल में भी ऐसे कई मौके सामने आए हैं जब सबको ऐसा लगने लगा था कि शायद विराट कोहली अब फॉर्म में आ गए हैं | वह चाहे 30-40 रनों की कोई पारी हो या फिर कोई अर्धशतकीय पारी हो |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *