October 2, 2023

Jelly Fish: एक ऐसा जीव जिसे कुदरत ने अमरता का वरदान देकर भेजा है, जाने उस जीव के बारे में

turritopsis dohrnii Jellyfish

turritopsis dohrnii Jellyfish

एक तरह से अमर कही जाने वाली Jelly Fish जेलीफिश के पास एक ऐसी क्षमता है कि ये अपने ही सेल्स की पहचान को बदल कर फिर अपने जीवन की युवा अवस्था में पहुंच सकती है | दूसरे शब्दों में कहें तो ये किसी भी उम्र में अपना आकार-प्रकार बदलकर दोबारा वृद्धावस्था से बालावस्था में आ सकती है | काल्पनिक विज्ञान पर आधारित ‘डॉक्टर हू’ नाम की टेलीविज़न सीरीज़ में कार्यक्रम का हीरो अपने आप को पूरी तरह एक नए रुप में बदल लेता है | बता दें टीवी सीरियल में डॉक्टर ऐसा तब करता था जब वो बुरी तरह घायल होता था या फिर मरने के क़रीब होता था | ऐसा ही कुछ जेलीफिश के लिए खुद को कभी भी युवा बनाने की ये क्षमता ज़िंदा रहने का एक अद्भुत सिस्टम है जो वृद्ध हो जाने, बीमार पड़ने या फिर किसी ख़तरे से सामना हो जाने पर काम आती है |

Jelly Fish

जेलीफिश को मिला है अमरता का वरदान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक बार जब ये प्रक्रिया शुरु हो जाती है तो Jelly Fish जेलीफिश की ‘बेल’ और ‘टेंटिकल्स’ बदलकर फिर से ‘पॉलिप’ बन जाते हैं, यानी एक ऐसे पौधे की शक्ल का आकार जो पानी के नीचे खुद को सतह से जोड़कर रखता है | ऐसा ये एक प्रक्रिया के अंर्तगत करती है जो ‘सेलुलर ट्रांसडिफरेंसिएशन’ कहलाती है, जिसमें सेल सीधे तौर पर एक प्रकार से दूसरे प्रकार में बदलकर एक नए शरीर में बदल जाते हैं. और ये प्रक्रिया बार-बार की जा सकती है.

turritopsis dohrnii Jellyfish

जैलीफिश में बूढ़े होकर ना मरने की खासियत
बता दें कि शोधकर्ताओं की एक टीम ने हाल ही में Jelly Fish जेलीफिश के डीएनए के एक छोटे से हिस्से का टेस्ट किया | इटली के सेलेंटो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर स्टेफानो पिराइनो इस काम में शामिल थे और अब वो ‘फीनिक्स’ नाम की एक बहुत बड़ी परियोजना का संयोजन कर रहे हैं जिससे ‘टुर्रीटोप्सिस डोहर्नी’ के सेल्स का आपसी संवाद आसानी से समझा जा सकेगा | उनका कहना है कि ‘लाइफ रिवर्सल’ का पूरा सच तभी जाना-समझा जा सकता है जब इस जीव का जिनोम पूरी तरह सुलझाया जा सके | प्रोफेसर पिराइनो ने लैब में जेलीफिश की मौत को भी देखा है जो कि दुखद है, यानी कि ये पूरी तरह अमर नहीं है | लेकिन फिर भी इसका खुद को किसी भी प्रकार में ढाल लेना अद्भुत है |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *