केवल 3 दिन में गुरुग्राम के मिहिर वर्धन ने सैंट्रो को इलेक्ट्रिक कार में बदल दिया

Mihir Vardhan Electric car
आपको बता दें कि अब दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कार का चलन बढ़ता जा रहा है | हर रोज अलग अलग कंपनियां इलेक्ट्रिक कार वो भी नए नए फीचर्स के साथ लॉन्च कर रही हैं | लेकिन बात करें इन कारों की कीमत की तो भारत जैसे बाजार में इन इलेक्ट्रिक कारों की कीमत बहुत ज्यादा महंगी है | इस वजह से बहुत से युवा अब इनोवेशन करने में जुटे हुए हैं वो काम से काम कीमत में ये इलेक्ट्रिक कार चाहते हैं | आपको बता दें अगर आपके पास दो-तीन दिन की छुट्टी हो तो आप आराम करने और घर के छोटे-मोटे काम निपटाने में यह समय खर्च कर देते हैं | लेकिन गुरुग्राम के मिहिर वर्धन ने अपनी इन छुट्टियों का इस्तेमाल एक हैरान कर देने वाले काम में लगाया जिसे देखकर आप लोग हैरान राहजाने वाले हैं |
