September 24, 2023

Haryanvi Dancer: komal Rangili का हॉट डांस देख जवान-बूढ़े हुए बेकाबू, भीड़ में मच गई हलचल

Komal rangili

Komal rangili

नई दिल्ली: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने ना केवल अपनी धरती पर बल्कि देश विदेश में भी अपनी कातिल अदाओं से धूम मचाया है। आज के समय में वे एक बड़ी स्टार बन चुकीं है। लेकिन अब उन्हें टक्कर देनें आ रही है हरियाणा और राजस्थान की मशहूर स्टेज डांसर कोमल रंगीली (Komal Rangili) जिनके डांस शो को देखने दूर-दूर से लोग चले आते हैं। कोमल रंगीली के डांस के बड़े जवान से लेकर बूढ़े तक दीवाने हैं। उनका ऐसा ही एक डांस वीडियो  सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें कोमल गाने ‘ले फोटो ले’ (le photo le) पर स्टेज परफॉर्मेंस दे रही हैं।

Komal rangili

कोमल रंगीली ने अपनी कातिलाना अंदाओं से ऐसा ढुमका लगाया है कि पास बैठे दर्शक भी एक बाद झूमने को मजबूर हो गए हैं। उनका यह स्टेज शो यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कोमल रंगीली ने स्टेज पर आग लगाने वाला डांस किया है। इतना ही नहीं हसीना के कमरतोड़ ठुमकों वाला यह विडियो यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है। कोमल रंगीली का ये डांस का वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।

यह भी पढ़ें- Muskaan Baby Photos: सपना चौधरी के सामने चुनौती बनीं ‘मुस्कान बेबी’, तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया तहलका!

वायरल हो रहे वीडियो में कोमल रंगीली सिल्वर कलर के लहंगे का साथ चोली पहने नजर आ रही है। इस डांस को देख ताऊ भी अपनी लाठी छोड़ नाचने को मजबूर हो गए हैं। इस वीडियो ने इंटरनेट पर आग लगा दी है। कई लाखों व्यूज भी आ चुके हैं कोमल रंगीला की वीडियो पर, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जो उनके वीडियो में लाखों व्यू जा रहे हैं। उनकी लगभग सभी वीडियो में ऐसे ही व्यू आते हैं।

यह भी पढ़ें- Haryanvi Dancer Muskan Baby ने स्टेज पर डांस के दौरान कर डाली ऐसी हरकत, ताऊ ने उठा ली लाठी

हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली स्टेज पर हरियाणवी गाने ले फोटो ले पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। कोमल रंगीली की यह अदाएं देख बूढ़ों की भी लाठी छूट रही है। इस वीडियो लोगों नें जमकर लाइक और शेयर किया है। वहीं फैंस नें खूब कमैंट्स भी किए है। यहां देखे कोमल रंगीला का पूरा वीडियो….

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *