October 2, 2023

स्टेज पर खड़े लोग IAS सृष्टि देशमुख के जबरदस्त डांस viral video को देखकर झूमने लगे, जानिए क्या है खास

IAS Srushti Deshmukh

IAS Srushti Deshmukh

जैसा की हम जानते हैं कि UPSC अपने में एक कठिन परीक्षा है और परीक्षा में टॉपर होने के बारे में सोचना तो एक बहुत बड़ी बात है | जो इन परीक्षा में बैठते हैं वो केवल परीक्षा में बैठने और पास करने के बारे में ही सोचते हैं | आज हम बात कर रहे हैं आईएएस अफसर सृष्टि जयंत देशमुख की आपको बता दें साल 2018 के यूपीएससी रिजल्ट में भोपाल की Srishti Deshmukh सृष्टि जयंत देशमुख ने पांचवां स्थान हासिल किया था | उन्होंने भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया और बीटेक करने के बाद भोपाल से ही एक साल यूपीएससी की तैयारी की थी |  सृष्टि जयंत देशमुख पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा पास करने में कामयाब रहीं थी उनका एक डांस वीडियो viral video वायरल हो गया है|

https://youtu.be/YwIAqTpif8g

IAS सृष्टि देशमुख ने अपने डांस से स्टेज पर धूम मचा दी

आपको बता दें कि Srishti Deshmukh सृष्टि जयंत देशमुख के स्टेज पर डांस के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है

Srushti Jayant Deshmukh IAS

जोकि खूब वायरल हो रहा है | आईएएस अफसर Srishti Deshmukh सृष्टि जयंत देशमुख स्टेज पर जाती हैं और सभी लोग उनके साथ झूमने लगते हैं | बता दें कि आईएएस सृष्टि के इंस्टाग्राम पर करीब 20 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर हैं यानी कि 20 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं | आईएएस अफसर सृष्टि जयंत देशमुख वहां काफी एक्टिव रहते हुए अपनी निजी और सार्वजनिक ज़िंदगी की झलकियां शेयर करती रहती हैं | आपको बता दें कि सृष्टि जयंत देशमुख ने UPSC में महिला उम्मीदवारों में टॉप कर अपने करियर की शुरुआत की है |  सबसे रोचक बात यह है कि आईएएस सृष्टि देशमुख ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही शुरू कर दी थी और बता दें सृष्टि जयंत देशमुख पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा पास करने में कामयाब रहीं थी |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *