Suniel Shetty: किसी राज महल से कम नहीं है सुनील शेट्टी का फार्म हाउस, इतने करोड़ की है नेटवर्थ

नई दिल्ली। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के बारे में बात करें, तो वे अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी शानशौकत के लिए जाने जाते है। वे अपनी फिल्मों से इतना कमा लेते है कि उनकी लाइफ किसी राजसी ठाठ से कम नही होती है। करोड़ों के आलीशान घर बंगलों में रहने वाले कलाकारों के घर भी सुंदर सुंदर नाम से जाने जाते है। जिस तरह से शाहरुख़ खान के जुहू में बना बंगला मन्नत नाम से फेमस है तो वहीं अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा, प्रतीक्षा के नाम से जाना जाता है। बॉलीवुड के दंबग सलमान खान के पास गैलेक्सी अपार्टमेंट के अलावा पनवेल में शानदार फार्म हाउस है। लेकिन इनके बीच अब एक और सुपरस्टार सुनील शेट्टी का फार्म हाउस इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। एक्टर का फार्म हाउस इतना आलीशान है कि इन सभी बड़े सुपरस्टार पर भारी पड़ रहा है।
करीब 6,200 वर्ग फुट में फैला सुनील का फार्म हाउस लग्जरी सुविधाओं से लैस हैं। इस लैविश फार्महाउस में प्राइवेट गार्डन, स्विमिंग पूल, डबल हाइट का लिविंग रूम, 5 बेडरूम और किचन है। सुनील शेट्टी ने इस आलीशान को खूबसूरत बनाने के लिए पानी की तरह पैसा खर्च किया है। सुनील शेट्टी के इस बंगले में नेचुरल ब्यूटी का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. यहां का एलीगेंट स्ट्रक्चर, ग्रीन डिजाइन, ब्यूटीफुल इंटीरियर और नेचुरल और स्काईलाइट जैसी बातें इसे बेहद अट्रैक्टिव बनाती हैं
उनके घर के चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आती है। सुनील शेट्टी ने अपना इस सपनो के घर को नेचुरल ब्यूटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है और इसमें स्काईलाइट जैसी खास बातें इसे सबसे अलग और खूबसूरत बनाती हैं।