5 स्टार होटल्स में सीलिंग फैन क्यों नहीं होते, आईएएस इंटरव्यू में पूछा गया सवाल, जानिए सही जवाब

IAS Interview Questions
आपने अक्सर देखा होगा की 5 स्टार होटलों में सीलिंग फैन नहीं होते हैं। आज हम आपको इसी का जबाब बताने जा रहे हैं की 5 स्टार होटल में क्यों नहीं होते सीलिंग फैन? आपको इसके जबाब में बता दें कि सीलिंग फैन की वजह से होटल में कई तरह के खतरों का डर रहता है | ये सवाल IAS के प्रश्न में भी पुछा गया था। जैसे इन होटलों में सारी चीजें उपलब्ध हैं, लेकिन फिर भी घर में पंखा चलाकर सोने का मज़ा यहां नहीं मिल पाता है। यकीनन इस बात को आपने कभी नोटिस ही नहीं किया होगा | कई होटलों में वाकई पंखे नहीं होते हैं। हम आपको आज इसी सवाल का जबाब देंगे | दरअसल, होटलों में पंखे नहीं होते हैं उसके कारण कई गेस्ट को परेशानी भी होती है।

कई 5 स्टार होटलों में नहीं होते पंखे
आपको बता दें कि ऐसा अक्सर देखा गया है कई 5 स्टार होटलों में नहीं होते पंखे, ऐसा बिलकुल नहीं है कि सभी होटलों में ऐसा ही होता है, लेकिन अधिकतर में ऐसा ही होता है और 5 सितारा होटलों में तो मुश्किल से आपको पंखा मिलता है। आपको शायद ये बात सुनकर थोड़ा अजीब लगे पर ये पूरी तरह से सच है | 5 स्टार होटलों में पंखे न होने की कई बजह हो सकती हैं उनमे से एक पंखे की मेंटेनेंस ज्यादा होना एक कारण है, और इनमें मोटर के जलने, ब्लेड्स के खराब होने, ब्लेड के टूट जाने और रिपेयर आदि की टेंशन भी रहती है। एयर आपको बता दें कि होटलों में अगर सेंट्रल कूलिंग सिस्टम की जगह हर रूम में अलग से कूलिंग सिस्टम होगा तो पंखे आदि लगातार चलते रहेंगे जिससे मोटर के जलने जैसी स्थिति आए दिन बानी रहेगी । पंखे की इंस्टॉलेशन कॉस्ट आपके घर में एसी की तुलना में कम हो सकती है, लेकिन आप उसकी जगह 500 कमरों में दो पंखों की इंस्टॉलेशन की बात सोचें और सिर्फ एक सेंट्रल एसी यूनिट की मेंटेनेंस के बारे में सोचें तोह ये बात आपको खास लगेगी । सेंट्रल एसी को मेंटेन करना पंखों की तुलना में आसान होता है इसी कारन 5 स्टार होटलों में सीलिंग फैन नहीं हुआ करते |