Bison attack: जंगली गौर का ऑटो रिक्शा पर फूटा गुस्सा, मुश्किल से बची चालक की जान

Gaur Attacks Auto Rickshaw
Bison attack: हाल ही में एक ऐसी घटना घटी की एक ऑटोरिक्शा चालक अपनी जान बड़ी मुश्किल से बचा पाया | आपको बता दें कि आपने कभी-कभी हाइवे और सुनसान सड़कों में कुछ ऐसी घटनाएं देखी होंगी जिन्हें देखने के बाद खुद की आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है | कई बार जंगली जानवर सड़क पर दौड़ते तेज रफ्तार वाहनों का शिकार बन जाते हैं या फिर कई बार जंगली जानवर हादसों का कारण मर जाते हैं | हाल ही में एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे | असल में वायरल हो रहे इस वीडियो में एक जंगली गौर दिखाई दे रहा है जो कि बहुत ज्यादा गुस्से में है और उसकी ताकत देखकर लोग दांग रह गए |

बड़ी मुश्किल से बची ऑटोचालक की जान
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक गौर के गुस्से का सामना एक ऑटोरिक्शा चालक को करना पड़ा, बता दें इस वीडियो में इस जंगली गौर ने अचानक एक ऑटोरिक्शा पर हमला कर दिया जिससे ऑटोरिक्शा पलट गया। ये टक्कर इतनी तेज थी कि गौर ने फुटबॉल की तरह ऑटो रिक्शा को हवा में उछाल दिया | आपने भी कभी अपने आस-पास ऐसे किसी गौर की लड़ाई या किसी पर हमला करते हुए किसी बैल या बाइसन को देखा होगा | ऐसा ही लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन उसमे एक गौर एक ऑटोरिक्शा वाले पर हमला करता दिखाई दे रहा है, जिसे देखने के बाद किसी का भी दिल दहल जाएगा | गौर से जोरदार टक्कर के बाद ऑटो हवा में ऊपर उठता दिख और ऑटो चालक बड़ी मुश्किल से अपनी जान बच पाया |
गौरतलब है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम पर यह वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है और लोग इस पर अपने अपने कमैंट्स कर रहे हैं | इस वीडियो को यूजर्स भी देखकर हैरान है | कई यूजर्स ने अपने कमैंट्स में कहा है कि अब सड़क पर चलने के दौरान और भी अधिक सावधान रहने की जरुरत है | आपको बता दें इस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी लोगो द्वारा देखा जा चुका है और इस पर लगभग अब तक एक लाख व्यूज मिल चुके हैं |