September 24, 2023

Climate Crisis: धरती पर आने वाली है महाप्रलय, होगा जलवायु तांडव

climate crisis causes

climate crisis causes

Climate Crisis: नई स्टडी के अनुसार विशेषज्ञों ने बताया है कि धरती पर जल्दी ही (Climate Crisis) जलवायु संकट आने की सम्भावना है | बता दें कि हमारी पृथ्वी पांच बड़ी प्राकृतिक आपदाओं के मुहाने पर खड़ी है | कई बार तो हमारी पृथ्वी इससे जूझती भी है | विशेषज्ञों ने पेरिस एग्रीमेंट के तहत बताया है कि अगर ग्लोबल वॉर्मिंग नहीं रुका तो भयानक प्राकृतिक मुसीबतों का सामना हमारी पृथ्वी को करना पड़ सकता है और इसका सीधा असर हम पर भी पड़ेगा | यह खुलासा एक बड़े पैमाने पर हुई नई स्टडी के जरिये हुआ है |

Climate Crisis
Climate Crisis

धरती पर प्रलय की वजह
दरअसल विशेषज्ञों की एक बड़े पैमाने पर हुई नई स्टडी की रिपोर्ट को लेकर यह मामला शुरू हुआ । बता दें कि ट्विटर पर एक्टिव रहने वाले Rain Maker नाम के एक व्यक्ति ने ट्विटर पर Phys.org की एक रिपोर्ट शेयर करके यह जानकारी दी है | इस रिपोर्ट के अनुसार बड़े पैमाने पर (Climate Crisis) प्राकृतिक घटनाओं के होने का कारण पृथ्वी पर जीवन का इतिहास पांच सामूहिक जैव विविधता विलुप्ति की घटनाओं का गवाह रहा है । आज कई जलवायु विशेषज्ञ इस तरह के संकट के बारे में चेतावनी देते रहते हैं कि एक छठा सामूहिक विलुप्ति संकट भी है जो कि हम मानवों की वजह से आने वाला है | और इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बार भी इस नई आपदा के लिए पूरी तरह से मानव ही जिम्मेदार होगा |

Elon Musk
Elon Musk

अमेरिकी दिग्गज व्यापारी एलन मस्क की इस पर प्रतिक्रिया
एक दक्षिण अफ्रीकी-कनाडाई-अमेरिकी दिग्गज व्यापारी, निवेशक और इंजीनियर एलन मस्क सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं । उन्होंने इस रिपोर्ट के नीचे कमेंट करते हुए लिखा कि जब तक हम मानव प्रजाति को बहुग्रहीय नहीं बना लेते मतलव दुसरे ग्रहों पर भी जीवन नहीं बसा लेते, तब तक इस बात की सौ प्रतिशत संभावनाएं हैं कि सूर्य के विस्तार के चलते ‘सभी’ प्रजातियां विलुप्त की कगार पर हैं। ऐसा पहली बार नहीं है मस्क ने दुनिया के खत्म होने की चेतावनी दी न हो ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *