Climate Crisis: धरती पर आने वाली है महाप्रलय, होगा जलवायु तांडव

climate crisis causes
Climate Crisis: नई स्टडी के अनुसार विशेषज्ञों ने बताया है कि धरती पर जल्दी ही (Climate Crisis) जलवायु संकट आने की सम्भावना है | बता दें कि हमारी पृथ्वी पांच बड़ी प्राकृतिक आपदाओं के मुहाने पर खड़ी है | कई बार तो हमारी पृथ्वी इससे जूझती भी है | विशेषज्ञों ने पेरिस एग्रीमेंट के तहत बताया है कि अगर ग्लोबल वॉर्मिंग नहीं रुका तो भयानक प्राकृतिक मुसीबतों का सामना हमारी पृथ्वी को करना पड़ सकता है और इसका सीधा असर हम पर भी पड़ेगा | यह खुलासा एक बड़े पैमाने पर हुई नई स्टडी के जरिये हुआ है |

धरती पर प्रलय की वजह
दरअसल विशेषज्ञों की एक बड़े पैमाने पर हुई नई स्टडी की रिपोर्ट को लेकर यह मामला शुरू हुआ । बता दें कि ट्विटर पर एक्टिव रहने वाले Rain Maker नाम के एक व्यक्ति ने ट्विटर पर Phys.org की एक रिपोर्ट शेयर करके यह जानकारी दी है | इस रिपोर्ट के अनुसार बड़े पैमाने पर (Climate Crisis) प्राकृतिक घटनाओं के होने का कारण पृथ्वी पर जीवन का इतिहास पांच सामूहिक जैव विविधता विलुप्ति की घटनाओं का गवाह रहा है । आज कई जलवायु विशेषज्ञ इस तरह के संकट के बारे में चेतावनी देते रहते हैं कि एक छठा सामूहिक विलुप्ति संकट भी है जो कि हम मानवों की वजह से आने वाला है | और इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बार भी इस नई आपदा के लिए पूरी तरह से मानव ही जिम्मेदार होगा |

अमेरिकी दिग्गज व्यापारी एलन मस्क की इस पर प्रतिक्रिया
एक दक्षिण अफ्रीकी-कनाडाई-अमेरिकी दिग्गज व्यापारी, निवेशक और इंजीनियर एलन मस्क सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं । उन्होंने इस रिपोर्ट के नीचे कमेंट करते हुए लिखा कि जब तक हम मानव प्रजाति को बहुग्रहीय नहीं बना लेते मतलव दुसरे ग्रहों पर भी जीवन नहीं बसा लेते, तब तक इस बात की सौ प्रतिशत संभावनाएं हैं कि सूर्य के विस्तार के चलते ‘सभी’ प्रजातियां विलुप्त की कगार पर हैं। ऐसा पहली बार नहीं है मस्क ने दुनिया के खत्म होने की चेतावनी दी न हो ।