September 24, 2023

Keeway कंपनी ने लांच की दमदार सुपर बाइक, फीचर ऐसे जो होश उड़ा दें

Keeway Benda V302 C

Keeway Benda V302 C

अगर आप दमदार इंजन वाली बाइक की सवारी करने का शौक रखते हैं तो आपके लिए ये बेहद ख़ास खबर है बता दें भारत के बाइक बाज़ार में धूम मचाने Harley Davidson Iron 883 का फील कराने एक दमदार बाइक Keeway कंपनीने उतारी है । इस नई बाइक को Keeway कंपनी ने Benda V302 C के नाम से मार्किट में लांच किया है | किवे कंपनी की इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत इसकी कीमत और इसका शानदार लुक जो मशहूर बाइक कंपनी हार्ले डेविडसन जैसा फील राइडर को करता है | ये बाइक 3.89 लाख रुपये की स्टार्टिंग रेंज शुरू होती है । अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते है तो आपको शुरुआत में मात्र 10000 हज़ार रुपये देकर इसको बुक करना होगा । और बताते चले कि कंपनी ने इस बाइक के तीन वेरिएंट मार्किट में उतारे हैं | जब से ये बाइक्स मार्किट में आयीं हैं तब से लोग इसके दीवाने हो गए और इसको खरीदने के लिए लोगों में होड़ मची पड़ी है |

Keeway V302C

Benda V302 C बाइक की खासियत
Keeway कंपनी युवाओं के लिए रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने वाली दमदार बाइक भारतीय बाजार में Benda V302 C के नाम से लांच कर दी है | बाइक की शानदार डिजाइन और इसका लुक सिक्सटीज और विएस्टे 300 के जैसा दिखाई दे रहा है । Keeway कंपनी भारतीय बाजार में अपने पैर जमाने के लिए बड़ी मशक्कत कर रही है । कंपनी की बाइकों के तीन वैरिएंट हैं जो युवाओं को ध्यान में रख कर बाजार में उतारे गये हैं, जो युवाओं को आसानी से अपनी ओर आकर्षित कर सके । लॉन्ग राइड पर भी थकान महसूस ना हो ऐसी बाइक कंपनी ने मार्किट में उतारी है | इस बाइक का बेतरीन डिजाइन युवाओं को बहुत आकर्षित कर रहा है | फीचर्स के तौर पर इस बाॅबर बाइक में फुल डिजिटल इंस्टरुमेंटेशन, ड्युअल चैनल एबीएस, ऑल एलईडी लाइटिंग, सिंगल पीस सीट और 15 लीटर का फ्यूल टैंक कंपनी ने दिया है । इसके अलावा इसका सबसे यूनीक फीचर बेल्ट फाइनल ड्राइव है जो एक बेहतरीन फीचर में से एक है ।

Keeway V302C

Keeway कंपनी के तीनों वैरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम प्राइज़
अगर बात करें इनकी कीमत की तो कंपनी ने Benda V302 C ग्लॉसी ग्रे वेरिएंट की कीमत 3.89 लाख रुपये, Benda V302 C ग्लॉसी ब्लैक वेरिएंट की कीमत 3.99 लाख रुपये और Benda V302 C ग्लॉसी रेड वेरिएंट की कीमत 4.09 लाख रुपये रखी है जो की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत हैं |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *