September 24, 2023

Motorola Edge 30 Ultra: कंपनी ने 200MP कैमरे वाला दमदार फ़ोन किया लांच, कीमत जानकार रह जाओगे दंग

Motorola Edge 30 Fusion

Motorola Edge 30 Fusion

Motorola Edge 30 Ultra: अभी हाल ही में Motorola कंपनी ने अपने यूसर्स के लिए दो नए स्मार्ट फ़ोन्स लांच किये हैं | बता दें कि कंपनी ने भारतीय बाजार में Motorola Edge 30 Ultra और Motorola Edge 30 Fusion नाम से दोनो फ़ोन्स को लॉन्च किया है। कंपनी का एक फ़ोन Motorola Edge 30 Ultra जो की एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन रेंज में है, जिसमें 200 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC जैसे फीचर हैं । वहीं कंपनी के दूसरे फ़ोन Motorola Edge 30 Fusion में Qualcomm Snapdragon 888+ SoC प्रोवाइड कराया गया है । कंपनी के ये दोनों फ़ोन अपने यूसर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो रहे हैं |

Motorola Edge 30 Ultra
Motorola Edge 30 Ultra

Motorola Edge 30 Ultra फ़ोन्स की कीमत

अगर कंपनी के Motorola Edge 30 Ultra के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत की बात की जाये तो इस फ़ोन को 59,999 रुपये में यूसर्स ले सकेंगे, जोकि दो कलर ऑप्शन में अवेलेबल हैं जिनमे से एक Interstellar Black और दूसरा Starlight White वेरिएंट में उपलब्ध है । कंपनी इस स्मार्टफोन को Flipkart Big Billion Days Sale 2022 के अवसर पर 54,999 रुपये के स्पेशल लॉन्च ऑफर के साथ अवेलेबल करा रहा है ।

Motorola Edge 30 Fusion
Motorola Edge 30 Fusion

Motorola Edge 30 Fusion फ़ोन्स की कीमत

इसी दौड़ में Motorola Edge 30 Fusion के 8GB RAM + 128GB  की कीमत की बात करें तो इस फ़ोन की कीमत 42,999 रुपये के लगभग है। बता दें कि कंपनी का ये फ़ोन भी  Cosmic Grey और Solar Gold जैसे दो कलर वेरिएंट में मिल रहा है। कंपनी इस स्मार्टफोन को Flipkart Big Billion Days सेल के अवसर पर 39,999 रुपये के स्पेशल लॉन्च ऑफर के साथ अवेलेबल करा रही है । यूसर्स इन दोनो स्मार्ट फ़ोन्स को आसानी से परचेस कर सकते हैं |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *