Nokia 2660 Flip 4G: नोकिुया ने अपना 4G फ़ोन लांच किया, कीमत जानते ही लेने को टूट पड़े लोग

Nokia 8120 4G
अगर आप 4G फ़ोन लेने की सोच रहे हैं तो बता दें कि HMD Global ने 4G फैसिलिटी वाला एक सस्ता मोबाइल लांच किया है | कंपनी ने Nokia 2660 Flip 4G नाम से इस फोन को भारत में लॉन्च किया है | बता दें इस फीचर फ्लिप फोन ने पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में डेब्यू किया था और अब कंपनी ने इसे लांच कर दिया है, और इसके साथ ही Nokia 8120 4G फीचर फोन को भी लॉन्च किया है | कंपनी के इस लेटेस्ट फ़ोन में डिस्प्ले के साथ एक प्रतिष्ठित फ्लिप डिजाइन है जो निश्चित रूप से पुरानी यादों को ताजा करता है और पहले ज़माने की याद दिलाता है |

Nokia के नए 4G फ़ोन की कीमत
HMD Global ने फ़ोन यूसर्स के लिए उनकी जेब पर काम वजन पड़े इसका ध्यान रहते हुए एक नया 4G फ़ोन लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत बहुत ज्यादा कम है | बताते चलें कि Nokia 2660 Flip 4G ब्लैक, रेड और ब्लू रंगों में भी कंपनी ने पेश किया है और यह एक वैकल्पिक Nokia चार्जिंग क्रैडल में भी अवेलेबल है | कंपनी का यह फ़ोन (Nokia 8120 4G Features) 4,699 रुपये में यूसर्स को मुहैया कराया गया है | इस फ़ोन को नोकिआ की वेबसाइट नोकिया इंडिया ऑनलाइन स्टोर या फिर ऑफलाइन रिटेल स्टोर से यूसर्स इसे खरीद सकते हैं ।

Nokia के नए 4G फ़ोन के फीचर
नोकिआ कंपनी के इस नए फ़ोन के फीचर देखने लायक हैं बता दें Nokia 2660 Flip 4G फोन 2.8 इंच के मुख्य डिस्प्ले के साथ अवेलेबल है जिसका रिजॉल्यूशन 320 x 340 पिक्सल है | इसमें कपनी ने एक बाहर की तरफ सेकेंडरी स्क्रीन भी दी है जिसका रिजॉल्यूशन 160 x 128 पिक्सल और डिस्प्ले 1.7-इंच की है | इस फ़ोन की एक और खासियत है कि इसमें एक इमरजेंसी बटन दिया है जो यूजर्स को किसी भी आपात स्थिति के मामले में अपने पांच प्रियजनों से तुरंत संपर्क करने की सुविधा देता है |
