October 2, 2023

25 साल के बाद हम बात कर पाएंगे aliens से, रिसर्चर का बड़ा दावा

Aliens Could Watch

Aliens Could Watch

अक्सर दावा किया जाता रहा है कि हमारी पृथ्वी पर जैसे जीवन पनप रहा है ऐसे ही अंतरिक्ष में कहीं प्लेनेट पर भी जीवन की सम्भावना है | और अगर ऐसे किसी और प्लेनेट पर खोज में अगर कोई कामयाबी मिलती है या मिलेगी तो उन्हें स्‍पेस साइंटिस्‍ट aliens एलियन के रूप में सबोधित कहते हैं | इसी बीच अंतरिक्ष की दुनिया में रिसर्च करने वाले एक बड़े वैज्ञानिक ने दावा किया कि अगले 25 सालों में एलियंस का पता लगा लिया जाएगा और धरती के बाहर मौजूद जीवन की खोज कर ली जाएगी। अंतरिक्ष रिसर्चर साशा क्वांज ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि, हम काफी तेजी से टेक्नोलॉजी की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और तकनीकी प्रगति का मतलब है कि, 25 साल की महत्वाकांक्षी समय सीमा, जो हमने हमारे सौर मंडल से बाहर जीवन खोजने के लिए खुद के सामने निर्धारित की है | और बता दें कि स्‍पेस साइंटिस्‍टों की ये सोच काल्पनिक नहीं है |

Aliens Could Watch
Aliens Could Watch

खगोल वैज्ञानिक साशा क्वांज का एलियंस को लेकर दावा
खगोल वैज्ञानिक साशा क्वांज ने के मुताबिक उन्होंने कहा है कि हम इसमें सफल हो जाये ऐसा जरूरी नहीं है। लेकिन हम रास्ते में अन्य नई चीजें सीखने जा रहे है | उन्होंने जानकारी दी है कि नया जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप पहले से ही हमारे सौर मंडल के बाहर गैस विशाल ग्रहों की असाधारण फोटो भेज रहा था जो दूर से देखने पर हमारी पृथ्वी जैसी ही प्रतीत हो रही हैं । लेकिन स्विट्जरलैंड के ईटीएच ज्यूरिख संस्थान में डॉ क्वांज की टीम एक नए टेलीस्कोप के लिए एक उपकरण पर काम कर रही हैं, जो छोटे, पृथ्वी जैसे ग्रहों पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम होगा । उन्होंने अपनी रिसर्च के आधार पर जानकारी देते हुए बताया है “इस टेलीस्कोप का पहला लक्ष्य सौरमंडल में पृथ्वी की ही तरह दिखने वाले ग्रहों की तस्वीरें लेकर उनकी खोज करना है, जो काफी हद तक पृथ्वी के समान हैं और नजदीकी सितारों में से एक है” | उन्होंने बताया कि अगर नए टेलीस्कोप के लिए एक उपकरण का काम पूरा हो जाता है, तो यकीनन ये स्‍पेस रिसर्चर के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *