कॉल स्पूफिंग का शिकार हुईं Jacqueline Fernandez, जाने इस फ्रॉड के बारे में

jacqueline fernandez
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज आजकल सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के रंगदारी मामले में चर्चा में बनी हुई हैं | अब लंबे समय के बाद सुकेश और (Jacqueline Fernandez) जैकलीन फर्नांडीज की लव स्टोरी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है । जिसमें यह पता लग गया है कि आखिर सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीज को कैसे फंसाया था । इसके साथ ही जिस नंबर से सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीज को जिस नंबर से फोन किया था इस बात का भी खुलासा अब हो गया है | इस खुलासे में सामने आ रहा है कि अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को सुकेश ने कॉल स्पूफ़िंग का शिकार बनाया था |

बहुचर्चित बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस आजकल सुर्ख़ियों में बानी हुई हैं बतादें कि एक्ट्रेस पर कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है | 200 करोड़ रुपये के रंगदारी-धोखाधड़ी मामले से जुड़े सुकेश चंद्रशेखर से ED की पूछताछ चल रही है | इससे पहले भी ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में अपनी चार्जशीट दाखिल करते हुए उसमें बताया गया था जैकलीन फर्नांडिस को Sukesh Chandrashekhar की ओर स्पूफ कॉल आया था | रिपोर्ट में बताया गया है कि सुकेश चंद्रशेखर ने कॉल स्पूफ़िंग का सहारा लेकर ये कॉल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस के नंबर से किया था इस वजह से जैकलीन ने विश्वास कर लिया कि ये कॉल अमित शाह के ऑफिस से ही आ रही हैं | और इसके बाद ही बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन सुकेश के जाल में फंसती चली गई |

आखिर ऐसा संभव है क्या? कि कोई किसी को किसी के नंबर से फ़ोन कर सके
इसके जबाब में हम आपको बता दें कि ऐसा कॉल स्पूफ़िंग के जरिये संभव है | इसमें कोई किसी को किसी के भी मोबाइल नंबर से कॉल कर सकता है जिसे कॉल स्पूफिंग (Call Spoofing) कहते हैं | इसको आसान भाषा में ऐसे समझें अगर मैंने आपको आपके ही किसी दोस्त के नंबर से कॉल किया | लेकिन, इसकी जानकारी आपके दोस्त को भी नहीं है | लेकिन, आपने अपने दोस्त के नंबर से कॉल आने की वजह से यकीन कर लिया ये कॉल उसने ही किया है | इसी फ्रॉड की शिकार हुईं है अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज |