October 2, 2023

6 हजार मात्र में नोकिया ने लांच किया Nokia C2 का 2nd Edition, फीचर्स देख हो जाएगा दिल फिदा

nokia C2 2nd Edition

nokia C2 2nd Edition

एंड्राइड फ़ोन यूजर्स के लिए एक सस्ता स्मार्टफोन खरीदने का ऑफर लायी है नोकिया कंपनी | असल में फरवरी में आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2022 इवेंट में Nokia कंपनी ने अपना Nokia C2 2nd Edition मोबाइल लांच कर दिया है | इस दौरान कंपनी ने Nokia C2 2nd Edition स्मार्टफोन के कई खास फीचर्स की जानकारी शेयर की थी लेकिन कीमत का कोई खुलासा नहीं किया था | जानकारी के मुताबिक अब आधिकारिक तौर पर Nokia C2 2nd Edition से उसकी एक्चुअल कीमत का खुलासा कर दिया गया है | जानकारी के मुताबिक कंपनी का यह नया स्मार्ट फ़ोन काफी सस्ता है |

nokia C2 2nd Edition
nokia C2 2nd Edition

Nokia C2 2nd Edition के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स


Nokia के इस स्मार्ट फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने अपने यूजर्स को 5.7 इंच की आईपीएस डिस्प्ले के साथ इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 960 x 480 पिक्सल प्रोवाइड किया है | बात करें इसके प्रोसेसर की तो कंपनी ने इसमें MediaTek quad-core के एंट्री लेवल प्रोसेसर पर काम करने वाला एक बेहतरीन प्रोसेसर मुहैया कराया है | इसके दो स्टोरेज वेरिएंट मार्किट में अवेलेबल हैं जिनमे से एक वेरिएंट 1GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ और दूसरे वेरिएंट में 2GB रैम और 32GB के साथ दिया है | इसके अलावा यूजर इसमें SD card के जरिये स्टोरेज मेमोरी को एक्सपेंड भी कर सकता है |

nokia C2 2nd Edition
nokia C2 2nd Edition

Nokia C2 2nd Edition के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Nokia का यह स्मार्टफोन Android 11 Go edition ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है | कंपनी ने यूजर्स से वादा किया है अगले दो सालों तक कि सिस्क्योरिटी पैच अपडेट मिलते रहेंगे | बात करें इसकी बैटरी कि तो इसमें 2,400mAh की बैटरी दी गई है | फोटो क्लिक करने के लिए इसमें ख़ास एलईडी फ्लैश के साथ 5MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है और वहीं कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल सिम सपोर्ट, 4G LTE, 2.4GHz Wi-Fi, GPS, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm audio jack कंपनी ने अपने यूसर्स को प्रोवाइड कराये हैं | और अब अंत में बात करें इसकी कीमत की तो कंपनी ने यह फ़ोन यूरोप में सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है और यहां इसकी कीमत 79 यूरो यानि करीब 6,530 रुपये है | उम्मीद है कि कंपनी यूरोप के बाद इसे भारत में भी उपलब्ध कराएगी |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *