September 24, 2023

पृथ्‍वी की ओर तेजी से बढ़ रहे 4 तारे (asteroid), जानें कितना है खतरा

Dangerous Asteroid will be very close

Dangerous Asteroid will be very close

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने जानकारी दी है कि 18 सितंबर यानि आने वाले सोमवार तक हमारी पृथ्‍वी के पास से कई बड़े 4 बड़े एस्‍टरॉयड Asteroid गुजरने वाले हैं| एजेंसी ने इसके अलावा कहा है कि कई एस्‍टरॉयड अपने साइज की वजह से चिंता का कारण होते और इसलिए वैज्ञानिक ने इन्‍हें तब तक मॉनिटर करने की बात कही है जब तक वो पृथ्‍वी से बहुत दूर नहीं चले जाते । रिपोर्ट्स के अनुसार पृथ्‍वी के करीब आ रहा एस्‍टरॉयड ‘2005 RX3′ साइज में लगभग 40 मंजिला बिल्डिंग के आकार का है । इसका व्यास लगभग 390 फीट है । जब यह पृथ्‍वी के सबसे करीब होगा, तब इसके और हमारे ग्रह के बीच की दूरी सिर्फ 47 लाख किलोमीटर रह जाएगी । 90 फीट व्यास का यह एस्‍टरॉयड पृथ्वी की ओर 62,000 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज स्‍पीड से बढ़ रहा है। एजेंसी नासा ने यह भी खुलासा करते हुए बताया है कि अगली बार यह एस्‍टरॉयड साल 2036 में हमारी पृथ्‍वी के करीब से गुजरेगा |

Dangerous Asteroid near Earth thenewshindi.com
Dangerous Asteroid hit Earth

पृथ्वी की ओर बढ़ने वाले एस्‍टरॉयड से खतरा
सोमवार तक हमारी पृथ्‍वी के पास से कई बड़े 4 बड़े Asteroid एस्‍टरॉयड गुजरने की बात बताते हुए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है एस्‍टरॉयड की तेज गति और और उसका साइज़ ही उन्‍हें संभावित रूप से खतरनाक की कैटिगरी में रखा गया है । और बताया है कि ये चट्टानें निकट भविष्‍य में पृथ्‍वी से टकरा सकती हैं । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करोड़ों साल पहले भी हमारी धरती से डायनासोर का खात्‍मा एक एस्‍टरॉयड के टकराने की वजह से ही हुआ था। रिसर्चरों ने आज यानी 16 सितंबर को भी 2022 QD1 नाम का एक एस्‍टरॉयड पृथ्‍वी के करीब आ रहा है जो 250 फुट लंबा है । जब यह पृथ्‍वी के सबसे करीब से गुजरेगा, तब दोनों के बीच की दूरी 74 लाख किलोमीटर बताई जा रही है | बाकी 2022 QB37 और 2022 QJ50 नाम के दुसरे एस्‍टरॉयड रविवार और सोमवार को हमारे ग्रह के नजदीक से गुजरेंगे जो साइज में 55 फुट और 110 फुट हैं । हालांकि उम्‍मीद यही है कि इनमें से कोई भी एस्‍टरॉयड हमारी पृथ्वी को कोई नुक्सान नहीं पहुंचाएगा |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *