OPPO K10X स्मार्टफोन के बाजार में आते ही मची खलबली, जानिये पॉपुलैरिटी का कारण

New OPPO K10X
ओप्पो फ़ोन के चाहने वाले यूज़र्स के लिए ओपो कंपनी एक बेहतरीन फीचर्स वाला फ़ोन OPPO K10X : लेकर आई है | दरअसल ओपो मार्केट अपनी अच्छे चलते बिज़नेस के चलते और अपनी पॉपुलैरिटी को देखते हुए अपने कुछ सीरीज के साथ दांव लगा रही है इनमें से एक सीरीज K है | हाल ही में कंपनी ने इस सीरीज में एक नए स्मार्टफोन OPPO K10X को बाजार में लांच कर दिया है । साथ ही आपको बता दें कि ओप्पो कंपनी का ये नया स्मार्ट फ़ोन OPPO K10X लोगो को बेहद ही पसंद आ रहा है और ओप्पो स्मार्टफोन के चाहने वाले यूज़र्स इस फ़ोन को खरीदने के लिए बैचेन हैं |

OPPO K10X की खूबियां और प्राइस
आपको बता दे कि ओप्पो (Oppo) ने अपनी इस K सीरीज के नए स्मार्टफोन Oppo K10X को बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा से लैस है। इसके अलावा कंपनी इसमें 67 वॉट की रैपिड चार्जिंग की सुविधा भी ऑफर कर रही है। फोन तीन अलग अलग वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी, 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+256जीबी में उपलब्ध है। लेकिन ओप्पो का यह फोन OPPO K10X फिलहाल चीन में लॉन्च हुआ है। इसकी शुरुआती कीमत 1499 युआन (करीब 17 हजार रुपये) है। कंपनी ने जानकारी दी है कि कंपनी इसे अगले कुछ दिनों में भारत समेत दूसरे मार्केट्स में भी लॉन्च करेगी।

OPPO K10X के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच का फुल एचडी+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। जोकि 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। फोन 12जीबी तक की LPDDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। प्रोसेसर के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है।