OPPO K10x स्मार्टफोन लॉन्च हुआ, फीचर्स इतने ख़ास कि लोग इसे खरीदने को उत्सुक

OPPO K10x
OPPO K10x: ओपो कंपनी स्मार्टफोन यूसर्स के लिए एक बेहतरीन फीचर्स वाला फ़ोन लेकर आई है | दरअसल ओपो मार्केट में अपनी कुछ सीरीज के साथ दांव लगा रही है | जिनमे से एक सीरीज K है | कंपनी ने इस सीरीज में एक नए स्मार्टफोन OPPO K10x को लांच किया है । आपको बता दें कि ओप्पो कंपनी का ये नया स्मार्ट फ़ोन लोगों को काफी पसंद आ रहा है | और बता दें कि स्मार्ट फ़ोन का शौक रखने वाले यूसर्स इस फ़ोन को खरीदने के लिए लालहित हैं |

फ़ोन का प्राइस और उपलब्धता
बता दें कंपनी ने इस फ़ोन OPPO K10x को मार्किट में तीन वेरिएंट पेश किया है । फोन के एक वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,499 युआन (17,047 रुपये), 8GB RAM + 256GB मॉडल की कीमत 1,699 युआन (19,316 रुपये) और 12GB RAM + 256GB मॉडल की कीमत 1,999 युआन (22,723 रुपये) हैं । इन फ़ोन्स के दो कलर वेरिएंट हैं ऑरोरा और पोलर नाइट (ब्लैक) जो कंपनी ने पेश किये हैं | जानकारी मिली है कि कंपनी का यह फोन चीन में 22 सितंबर को होने वाली सेल में दिखाई देगा । दूसरे देशों में इसकी लॉन्चिंग के बारे में अभी कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है |

फ़ोन के स्पेसिफिकेशंस
कंपनी का यह OPPO K10x फ़ोन फुल एचडी प्लस रेजॉलूशन के साथ 120 हर्त्ज रिफ्रेश रेट के डिस्प्ले के साथ दिया गया है । इसका स्क्रीन डिस्प्ले IPS LCD 6.59 इंच साइज में है, फोन एंड्रॉयड 12 OS पर चलता है, जिस पर ColorOS 12.1 की लेयर है । इस फ़ोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है । और इसके साथ ही कंपनी ने का ये मोबाइल स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से पावर्ड यह डिवाइस 12GB तक रैम सपोर्ट के साथ आती है । फोन में फुल एचडी प्लस रेजॉलूशन दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्त्ज है । अगर इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 67 वॉट की तेज चार्जिंग को सपोर्ट करती है । अगर कैमरा की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ दो-दो मेगापिक्सल के डेप्थ और मैक्रो सेंसर्स दिए गए हैं। सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है ।