चीतों का नामकरण (Naming of Panther)

Naming of Panther: मध्य प्रदेश के श्योपुर का कूनो नेशनल पार्क अब नामीबिया से आए चीतों का नया घर बन चुका है। इसी के साथ इन आठों चीतों का नाम भी रख दिया गया है। इनमें से एक मादा चीता का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आशा’ रखा है। बाकी के नाम हैं ओबान, फ्रेडी, सावन्नाह, सिबली, सैसा और साशा। आशा के अलावा बाकी चीतों के नाम नामीबिया में ही रखे गए हैं।