October 2, 2023

धरती के भगवान Doctor ने बचाई नवजात की जान, वीडियो में देखिए ऐसे भी होते हैं डॉक्टर

pediatrician-with-toddler-female-doctor-

pediatrician-with-toddler-female-doctor-

इस वायरल वीडियो में नवजात बच्ची जिसकी सांसे रुक गई हैं उसे ये डॉक्टर बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं। आज जहां अस्पताल और डॉक्टर के नाम से लोग घबराते हैं, ऐसे में CHC आगरा में पदस्थ Doctor सुरेखा चौधरी ने मानवता की ऐसी मिसाल पेश की जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है। डॉक्टर सुरेखा चौधरी नवजात बच्चों की डॉक्टर है और और इनके कार्य की हर ओर तारीफ हो रही है।

बच्ची का जन्म हुआ लेकिन शरीर में कोई हलचल नहीं थी।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक बच्ची का जन्कोम हुआ तो उसके शरीर में कोई हलच नहीं दिखी, Doctor सुरेखा चौधरी ने पहले नवजात को ऑक्सिजन सपोर्ट दिया, बवजूद इसके बच्ची के शरीर में कोई हलचल नहीं दिखी, बच्ची की बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टर सुरेखा चौधरी ने लगभग 7 मिनट तक ‘माउथ टू माउथ रेस्पिरेशन’ दिया, आखीर में डॉक्टर की मेहनत रंग लई और बच्ची की साँस चलने लगी।

जिसने भी ये वाकया सुना वो Doctor डॉक्टर की तारीफ करता नहीं थक रहा है। जहां एक ओर इलाज में घर बार बेचने की नौबत आती है इसके बाद भी डॉक्टर के लिए वह एक मरीज और उसकी गंभीरता कोई मायने नहीं रखती है। ऐसे में डॉक्टर सुरेखा चौधरी नवजात के लिए जो परिश्रम और लगन का परिचय दिया उसने पेशे का मान बढ़ाया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *