Flying Bike: अब उड़ेगी हवा में बाइक, स्पीड होगी 100kmph, जानें इसकी कीमत के बारे में

First Xturismo Flying Bike
flying bike: नई दिल्ली जीवन के शुरूआती दौर में आपने अपने साथ या दूसरों में ये देखा या महसूस किया होगा कि बाइक राइडिंग सीखना बहुत से बच्चों का सपना होता है, जब हम पहली बार बाइक चलाते हैं तो ऐसा महसूस होता है जैसे कोई बहुत बड़ी उपलब्धी हमने हासिल कर ली हो | ऐसे में क्या हो अगर आपको पता चले की हमारी बाइक रोड पर चलने की वजाय आसमान में उड़ने लग जाये | ऐसी ही शानदार खबर लेकर हम आपके सामने आये हैं बता दें आज कल Flying Bike या उड़ने वाली मोटरसाइकिल इन दिनों काफी चर्चा बटोर रही है | इसकी तरफ आपका ध्यान जाना स्वाभाविक है क्योंकि आज तक हमने सिर्फ बाइक को रोड पर ही दौड़ाया है लेकिन अब हम बाइक को आसमान में भी उठ सकते हैं |

पहली Flying Bike या उड़ने वाली मोटरसाइकिल
Flying Bike या उड़ने वाली मोटरसाइकिल इन दिनों काफी चर्चा बटोर रही है यह कारनामा करके दिखाया है जापानी कंपनी AERWINS Technologies ने | AERWINS Technologies ने एक ऐसी बाइक कंस्यूमर्स को बन कर दी है जोकि हवा में उड़ने में सक्षम है | अभी हालही में जापानी कंपनी ने दुनिया की पहली फ्लाइंग बाइक का ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है | कंज्यूमर्स चाहें तो इस बाइक की टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हैं | आपने कार्टून्स और साईफाई मूवी में इस तरह की बाइक देखी होगी, और इस तरह की उड़ने वाली बाइक का आपका सपना भी होगा तो फ्लाइंग बाइक का कॉन्सेप्ट आपको नया नहीं लगेगा |

आइये आपको बताते हैं आखिर ये बाइक उड़ती कैसे है?
बता दें इस फ्लाइंग बाइक में AERWINS Technologies ने चार इलेक्ट्रिक मोटर और एक इंटरनल कम्बश्चन इंजन प्रयोग में लाया गया है जिसका काम पेट्रोल को पंप करना है | हालांकि, कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम कर रही है | बाइक को उड़ाने के लिए 6 ब्लेड्स (पंखों) का इस्तेमाल किया है | इसमें दो बड़े ब्लेड्स हैं, जो फ्रंट और रियर साइड में दिए गए हैं, जबकि दो-दो पंखे दाईं और बाईं ओर दिखाई दे रहे हैं | इन ब्लेड्स के सहारे ही बाइक हवा में उड़ती और टर्न लेती है | इन पंखों को पावर देने के लिए 228hp के पावर आउटपुट वाला Kawasaki मोटरसाइकिल का इंजन लगाया गया है | कंपनी का दावा है कि बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटे की क्षमता से उड़ेगी और 40 मिनट तक हवा में उड़ सकती है |