Electric Car: कार में पेट्रोल-डीजल डालने का टेंशन ख़त्म, इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट कराओ अपनी कार को, होगा मामूली सा खर्च

convert fuel car to electric car
Electric Car: हम आये दिन देखते हैं कि देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी या फिर बढ़ोतरी होती ही रहती है पेट्रोल और डीजल के दामों में इस उतार चढ़ाव से आम जनता काफी परेशान है, इसीलिए लोग (electric car) इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहन की ओर बढ़ रहे हैं, क्योंकि पेट्रोल और डीजल की तुलना में इन कारों का रखरखाव बेहद सस्ता और अच्छा है, वैसे भी इन दिनों देश में इलेक्ट्रिक कारों को लेकर धूम मची हुई है, हर कोई अपनी पुरानी डीजल गाड़ी को बेचकर इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहा है, लेकिन आपको अपनी पेट्रोल कार या डीसल कार बेचने की कोई जरूरत नहीं है । आप अपनी इसी गाड़ी को इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट करा सकते हैं, और इसके ऊपर लगने वाला खर्च भी नई इलेक्ट्रिक कार लेने से भी कम आता है |

कम खर्च में फ्यूल वाहन को इलेक्ट्रिक वाहन में कन्वर्ट करायें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे ही देश में बहुत सी कंपनियां हैं, जो कम खर्च में फ्यूल वाहन को इलेक्ट्रिक वाहन में बदल देते हैं? इसमें आने वाला खर्च मोटे तौर पर मोटर की क्षमता और बैटरी क्षमता पर ज्यादा निर्भर करता है, सूत्रों के मुताबिक, 12 किलो वाट की लिथियम-आयन बैटरी और 20 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर की कीमत 4 लाख रुपए तक हो सकती है और आपकी फ्यूल कार इलेक्ट्रिक कार में बदल जाएगी । बता दें कि कन्वर्ट करने से जुड़ी ज्यादातर कंपनियां हैदराबाद में हैं इनमें ईट्रायो और नॉर्थवेएमएस प्रमुख हैं, ये दोनों कंपनियां किसी भी पेट्रोल या डीजल कार को (Electric Car) इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट कर देती हैं । अगर आपके पास वैगनआर, ऑल्टो, डिजायर, i10, स्पार्क या दूसरी कोई भी पेट्रोल या डीजल कार है तो आप अपनी इन कारों को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश का केंद्र मानी जाने वाली दिल्ली में भी कई ऐसी कंपनियां हैं, जो फ्यूल व्हीकल को इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदलने का कम खर्च पर करती हैं |

फ्यूल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलने के फायदे
आपको अवगत करा दें कि अगर हम तुलना करें Nexon के इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ तो हम 6 रु/यूनिट को बिजली की लागत के रूप में मानते हैं तो इसे पूरी तरह चार्ज करने के लिए ₹181.2 खर्च होंगे, फिर यह लगभग 300KM तक दौड़ेती है, इस तरह से देखने पर इसकी कीमत प्रति किलोमीटर 60 पैसे के करीब होती है, इस तरह आप दो या तीन साल में इलेक्ट्रिक किट लगवाने में आने वाले खर्च के बराबर सेविंग कर पाएंगे | और इसके अलावा पेट्रोल और डीसल में होने वाले बड़े खर्च को भी बच पाएंगे इसलिए यह एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा |