September 24, 2023

 Designer Kurti- काफी कम कीमत में मिलने वाली प्रिंटेड कुर्तियों के ये डिजाइन देते हैं आकर्षक लुक, खरीदें मात्र 500 रुपये में…

Designer kurti नई दिल्ली। नवरात्र के समय हर महिलाएं जगरात्रा के समय में अलग अलग लुक के शानदार कपड़ों के साथ दिखना पसंद करती है। इस खास दिनों पर महिलाएं कोई लंहगे के साथ साथ नजर आती है तो कोई नई नई डिजाइन वाली शानदार कुर्तियों को पहने नजर आती हैं। यदि आप भी इस मौके में कुर्तियों को खरीदने का प्लान बना रहे है तो आज हम आपके सामने लाए है शानदार लेटेस्ट कुर्तियां जो दिखने में सुंदर होने के साथ काफी सस्ती कीमत की हैं। इन शानदार कुर्तियां को पहनने के बाद महिलाएं न केवल कंफर्टेबल महसूस करती हैं बल्कि यह स्टाइलिश क भी देती है। ऐसे में आज हम आपको दिखाएंगे कुछ प्रिंटेड कुर्तियों की डिजाइन जो बाजार में आपको सिर्फ 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगी। साथ ही आप इन्‍हें रोजना भी कैरी कर सकती हैं।




फ्लोरल प्रिंट कुर्ती (Floral Print kurti)

फ्लोरल प्रिंट कुर्तिया इन दिनों ट्रेंड में है| क्योकि इस तरह की कुर्ती में दिखने वाले प्रिंट काफी अच्छा लुक देते है। यदि आप इसे ज्वेलरी के साथ पहनती हैं। तो और भी लुक में जान आ जाती है। मार्केट में इस तरह की कुर्ती कीमत आपको करीब 300 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

Floral Print kurti

चेक प्रिंट कुर्ती ( check Print kurti)

चेक प्रिंट की कुर्ती हर उम्र की महिलाओं में काफी अच्छा लुक देती है। यह देखने में बेहद क्‍लासी दिखाई देती है। इस तरह की कुर्की को आप कॉलेज से लेकर ऑफिस तक में अराम से पहन सकती हैं। बाजार में आपको इस तरह की कुर्ती करीब 350 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

Floral Print kurti

स्ट्रिप्स प्रिंट कुर्ती (Strips Print kurti)

इस तरह की कुर्ती आज के समय में हर लड़कियों की पहली पसंद बनी हुई है क्योकि इसकों पहनने से यह स्टाइलिश लुक देती है। ऐसी कुर्तियों को आप ऑफिस से लेकर किसी भी छोटे-मोटे फंक्शन में पहन सकती हैं। इस तरह की कुर्ती आपको मार्केट में करीब 450 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *