आ गया 5G (The wait for 5G is over, 5G is coming)

The wait for 5G is over, 5G is coming
5G सर्विस का इंतज़ार अब खत्म, क्योंकि एक अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं। स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद अब 5 G सर्विस में रोलआउट की बारी है। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सबसे पहले 5 G सर्विस की शुरुआत की जाएगी। अगले दो साल में इस सेवा को पूरे देश को मुहैया करा दिया जाएगा। 5 G प्लान्स के लिए उपभोक्ता को 4G की तुलना में ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।