Nag-Nagin’s romance- नाग-नागिन के रोमांस का वीडियो कैमरे में हुआ कैद, इस नजारे को देख आप भी हो जाएंगे हैरान!

Nag-Nagin’s romance- नई दिल्ली: नाग नागिन के प्रेम कथाओं के बारे में हम काफी समय से सुनते आ रहे है कि इन जोड़ों के बीच में इतना प्यार होता है एक के चले जाने के बाद दूसरा भी अपना प्राण त्याग देता है। इस तरह के किस्से कहानियों पर कई तरह की फिल्में भी बनी हुई है। और इन्हीं फिल्मों में हमने नाग नागिन के प्यार को बड़े करीब से देखा है। ऐसा ही एक नजारा सामने आया है जो शायद ही पहले कभी देखा होगा। सोशल मीडिया में नाग-नागिन का एक वीडियो हो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और लोग इस काफी पसंद भी कर रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो करीब दस फीट लंबे नाग-नागिन का जोड़ा किसी खेत में नजर आया है। जहां दोनों ने अपना शरीर एक-दूसरे में लपेट रखा है. इसमें नाग-नागिन प्रेम करते हुए कभी सिर को हवा में लहराते हैं तो कभी जमीन पर रेंगने लगते हैं. फ्रेम में ये दृश्य बहुत खूबसूरत भी लगता है। फिल्मी दुनिया से इस तरह का नाजारा काफी देखा है जिसे हकीकत में शायद ही किसी ने देखा होगा। प्रेम करते हुए नाग-नागिन का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा जा रहा है। इसे इंस्टाग्राम पर snake._.world नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है।