September 24, 2023

मर्सिडीज-बेंज mercedes-benz कार से ट्रेक्टर की भयंकर टक्कर (Collision), उड़ गए परखच्चे

Tractor Mercedes Benz Car Collison

Tractor Mercedes Benz Car Collison

mercedes-benz हाईवे पर तेज रफ्तार अक्सर जानलेवा साबित हो जाती है | हमने ऐसे कई मामले सुने होंगे की आते हुए तेज रफ़्तार वाहन से टक्कर (Collision) हो गई है | ऐसे में कई लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ जाता है | ऐसे में एक वीडियो सामने आई है जो आंध्र प्रदेश के तिरुपति की बताई जा रही है जिसमे एक ट्रेक्टर एक मर्सिडीज-बेंज कार से टकरा गया | इसके बाद उस ट्रेक्टर के टुकड़े हो गए और कार में भी भारी मात्रा में नुक्सान हुआ है | इस तरह की कोई वीडियो जब आती है तो हमें उससे सबक लेने की जरुरत है कि खास तौर पर हाईवे पर गाड़ियों को नियंत्रित तरीके और नियमों का पालन करते हुए चलाना चाहिए । वायरल हो रही यह घटना आंध्र प्रदेश में तिरुपति के पास चंद्रगिरी बाईपास रोड की है ।

Tractor Mercedes Benz Car Collison

हादसे में दो टुकड़ो में बट गया ट्रेक्टर
आपको जानकर हैरानी होगी कि वीडियो में साफ़ साफ देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर की टक्कर मर्सिडीज-बेंज कार से होने के बाद ट्रेक्टर के दो टुकड़े हो गए ।टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया | घटना के बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है । वीडियो में आप देख सकते है ट्रैक्टर मैसी फर्ग्यूसन कंपनी का है । दुर्घटना जानलेवा थी, लेकिन Business Today की रिपोर्ट अनुसार, अच्छी बात यह है कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है | जानकारी मिली है कि हादसे में ट्रैक्टर चालक समेत सभी को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं । ऐसे भीषण एक्सीडेंट से हमें आगामी भविष्य के लिए सबक ले लेना चाहिए |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *