Viral video: बंदर ने महिला से लिया पंगा, बाल खींच कर लेभागा क्लिप, viral वीडियो देख आएगी हंसी

monkey-funny-video
Viral video: कभी कभी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जिन्हें देख कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर wildlife_fantastic नाम की आईडी से शेयर किया गया है, इस वीडियो को शेयर करने के बाद से अब तक 2.5 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं, और 27 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है।
Viral video: पर्यटन स्थलों पर खाने पीने की तलाश में बंदर रहते ही हैं। ऐसी जगहों पर बंदर धमाचौकड़ी मचाते आसानी से देखें जा सकते हैं, कभी-कभी बंदर लोगों का सामान भी छुड़ा ले जाते हैं, बंदरों को दुनिया के अक्लमंद जीवों में गिना जाता है। कभी-कभी बंदरों की उछलकूद परेशानी में भी बदल जाती है। बंदर जितने समझदार होते हैं उतनी ही मुसीबत भी खड़ी कर सकते हैं। कभी कभी तो बंदरों की हरकतें इंसानों के लिए भारी परेशानी खड़ा कर देती है। आपको सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो मिल सकते हैं जिन्हें देख कर कई बार हैरानी हो सकती है। ऐसा ही एक वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं जो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बंदर ने ऐसी हरकत की है जिसे देख कर यकीनन आप आपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
आपको बतादें इस वीडियो में एक शैतान बंदर एक महिला को परेशान करके रख देता है। बंदर की इस हरकत से महिला आगबबूला हो जती है लेकिन महिला की मजबूरी यह है कि वो बंदर से बच भी नहीं पाती है। Viral वीडियो में देखिए महिला लकड़ी के पतले से पुल पर खड़ी है, उसी समय पास में दिख रहा एक बंदर महिला के नज़दीक आता है, महिला कुछ समझ पाती इससे पहले बंदर आपना काम कर जाता है। बंदर नज़दीक आते ही महिला का बाल खींचता है इस आपाधापी में महिला के बाल में लगी क्लिप ले कर शैतान बंदर पेड़ पर चढ़ जाता है। हालांकि बंदर से बचने की महिला काफी कोशिश करती है, लेकिन बंदर तेजी से महिला को परेशान करके भाग निकलता है। बंदर को परेशान करता देख एक व्यक्ति महिला को बंदर से बटाने भी आता है लेकिन तबतक बंदर भाग निकलता है।
देखिए बंदर ने महिला के साथ क्या किया
आप देख सकते हैं इस वीडियो को ये मज़ाकिया वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट wildlife_fantastic नाम की आईडी से शेयर किया गया है, बंदर की इस हरकत वाली वीडियो को 2.5 मिलियन यानी व्यूज़ मिल चुके हैं, और 27 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है।
Viral वीडियो पर लोगों के तरह तरह के कमेंट भी आ रहे हैं। किसी ने कहा कि बंदर काफी आक्रामक होते हैं, एक यूज़र ने लिखा कि बंदर ने महिला के असली बाल खींच लिए, एक दूसरे यूजर ने वार्न करते हुए लिखा कि, ‘बंदरों से सावधान रहें, वे बहुत आक्रामक हो सकते हैं. यह मजाक नहीं है’, इस वीडियो को जसने भी देखा वो हंस-हंस कर लोटपोट हो रहा है।