Anand Mahindra एक शख्स के कारनामे के हुए फैन, कहा ‘मुझे मिलना है तुमसे’

Anand Mahindra Appriciate a Man's Invention
आज आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को कौन नहीं जानता, आपको बता दें आनंद महिंद्रा देश के मशहूर उद्योगपतियों में से एक हैं | बिजनस के मामले में तो आनंद महिंद्रा बेस्ट हैं ही इसके साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं | जितना ध्यान अपने बिजनेस पर देते हैं, अक्सर उतना ही ध्यान उनका लोगों की क्रिएटिविटी पर भी रहता है | अभी हाली ही की बात है उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे उन्होंने एक ट्रक का वीडियो शेयर किया है | इस ट्रक की खासियत है कि इस ट्रक में चलता फिरता मैरिज हॉल है और इसमें 200 लोगों की आराम से व्यवस्था हो सकती है | सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी चर्चा का केंद्र बना हुआ है |

आनंद महिंद्रा ने कहा मै मिलना चाहता हूँ उस शख्स से जिसने इसे इंवेंट किया
आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह बहुत ही पोर्टेबल है | एक सामान्य मैरिज हॉल की तरह इसमें भी हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है | इसमें मेहमानों के लिए कुर्सी-मेज से लेकर एसी तक लगा हुआ है | यही वजह है कि इस ट्रक को चलता-फिरता मैरिज हॉल कहा जा रहा है | इस ट्रक को देखने के बाद आनंद महिंद्रा बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने इसे न सिर्फ शेयर किया बल्कि इस पर उस सक्ष्स की तारीफ करते हुए कमेंट भी किया है | आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखकर कहा है कि इस प्रोडक्ट के पीछे जिस आदमी का क्रिएटिव माइंड लगा है मै उससे मिलना चाहता ह | इस प्रोडक्ट से न केवल दूरदराज के क्षेत्रों को सुविधा मिलेगी, बल्कि पर्यावरण के लिए भी ये साधन बेस्ट है | इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं |

आनंद महिंद्रा मुरीद हो गए उस शख्स के
आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर की गई इस वीडियो पर लोग जमकर कमैंट्स कर रहे हैं | एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- आनंद महिंद्रा वाकई में आपकी सोच को सलाम है | आपके कारण लोगों को अपनी प्रतिभा को चमकाने में मज़बूती मिलती है | वहीं एकअन्य यूज़र ने कमेंटकरते हुएलिखा है- इस सोच को सलाम | इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है । इतना ही नहीं महज दो मिनट के इस वीडियो को अब तक हजारों लाइक और रीट्वीट मिल चुके हैं । इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे गांव में रहने वाले एक शख्स ने चलती कंटेनर ट्रक को शादी के हॉल में बदल दिया । पहले कंटेनर जैसी दिखने वाली यह ट्रक कुछ ही देर में एक खूबसूरत शादी के मंडप में तब्दील हो गई । 200 लोगों की क्षमता वाला यह मैरिज हॉल देखने में इतना खूबसूरत है कि अंदर घुसते ही कोई सोचेगा ही नहीं कि यह एक ट्रक है । इसी वजह से ही आनंद महिंद्रा भी खुद इसके मुरीद हो गए हैं |