Apple Watch के समान स्मार्टवॉच सिर्फ 1,499 रुपये में, अमेजन की ये डील कहीं ऑफ ना हो जाये

Amazon Festival Sale On Smartwatch
Apple Watch: मौजूदा दौर में सभी लोग स्मार्ट टेक्नोलोजी इस्तेमाल करने लगे हैं । यह स्मार्ट वॉच आपकी फिटनेस पर हमेशा नज़र रखती है, जो सेहत के लिए फायदेमंद है । यह स्मार्ट वॉच आज कल एक आम गैजेट की तरह यूज हो रही है । यह स्मार्ट वॉच में आपको काफी सारी सुविधाएं मिलती है । एक अच्छी स्मार्ट वॉच को आप अपने फ़ोन की जगह भी यूज कर सकते हो । तब हम आपके लिए स्मार्ट वॉच को लेके एक बेहतरीन खबर लाये हैं | अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale 2022) में स्मार्टवॉच पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है । बता दें कि अमेजन सस्ते में स्मार्टवॉच बेच रहा है तो बिलकुल भी गलत नहीं होगा । जी हां Apple Watch जैसी दिखने वाली इन स्मार्टवॉच पर कीमत में कटौती के साथ साथ बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है । आपके लिए अमेजन की यह डील फायदेमंद साबित हो सकती है |

Noise ColorFit Pulse पर अमेजन का ऑफर
बता दें कि Noise ColorFit Pulse स्मार्ट वाच अमेजन की वेबसाइट पर 4,999 रुपये में लिस्टेड है, लेकिन ऑफर के तहत 70 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 1,499 रुपये में धड़ल्ले से मिल रही है । अगर आप एसबीआई डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो 10 प्रतिशत यानी कि 750 रुपये तक की बचत हो सकती है । फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Noise ColorFit Pulse में 1.4 इंच की फुल टच HD डिस्प्ले दी गई है । बैटरी की बात करें तो इसमें 10 दिनों तक चलने वाली बैटरी दी गई है । सेफ्टी के लिए इस वॉच में Spo2 सेंसर, स्लीप मॉनिटर और 24*7 हार्ट रेट मॉनिटर दिया गया है । सेफ्टी के लिए IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग मिलती है ।

boAt Xtend Smart Watch पर अमेजन का ऑफर
बता दें कि boAt Xtend Smart Watch स्मार्ट वाच अमेजन की वेबसाइट पर 7,990 रुपये में लिस्ट की गई है, लेकिन ऑफर के तहत 71% छूट के बाद 2,299 रुपये में मिल जाएगी । इसके अलावा यदि आप एसबीआई डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट लिया जा सकता है । फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के लिए इसमें 1.69 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है । इस वॉच में Alexa बिल्ट इन है । यह वॉच विभिन्न वॉच फेस, स्ट्रेस मॉनिटिर, हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटर, 14 स्पोर्ट्स मोड्स, स्लीप मॉनिटर और 7 दिनों तक चलने वाली बैटरी प्रोवाइड करती है |

Fire-Boltt Smart Watch पर अमेजन का ऑफर
बता दें कि Fire-Boltt Smart Watch सिर्फ 2,498 रुपये में मिल रही, जबकि वास्तविक कीमत 9,999 रुपये है । यह स्मार्टवॉच इस दौरान इसकी लिस्टेड कीमत की 75% की छूट पर मिल रही है । SBI डेबिट कार्ड से पेमंट करें तो 10 प्रतिशत यानी कि अधिकतम 750 रुपये का डिस्काउंट मिल जायेगा । स्पेसिफिकेशंस के मामले में Fire-Boltt Smartwatch में 1.7 इंच की डिस्प्ले के साथ साथ बहुत से आकर्षित करने वाले फीचर्स मोजूद हैं | लोग इन स्मार्टवाच को काफी पसंद भी कर रहे हैं और खरीद रहे हैं |