October 2, 2023

5G रिचार्ज में कितने पैसे का होगा जिओ का प्लॉन, महंगा या सस्ता, जानें मुकेश अंबानी ने क्या कहा 

5G launch in india

5G रिचार्ज- पीएम मोदी ने आज 5G सर्विसको हरी झंडी दे दी है। अब कई शहरों में यह सर्विस मिलने लगेगी। वर्तमान में भले ही यह सर्विस देश के सभी शहरों में नहीं है लेकिन साल के अंत तक यह पुरे देश में प्रारंभ हो जायेगी। बड़ा सवाल यह है 5G की सर्विस के लिए रिचार्ज में अब कितने पैसे लगेंगे। अभी तक किसी भी कंपनी ने अपने 5G डेटा प्लॉन की जानकारी नहीं दी है हालांकि मुकेश अंबानी ने यह कहा है कि जिओ अपने ग्राहकों के लिए सबसे सस्ती 5G सर्विस लेकर आएगा।

किफायती होगी 5G सर्विस

इंडिया मोबाइल कांग्रेस में मुकेश अंबानी ने 5G की लांचिंग के समय कहा “भारत ने भले ही थोड़ी देर से शुरुआत की हो, लेकिन हम दुनिया की तुलना में उच्च गुणवत्ता वाली और अधिक किफायती 5G सेवाओं को शुरू करेंगे।” आगे मुकेश अंबानी ने कहा “मैं दिसंबर 2023 तक हमारे देश के हर शहर, हर तालुका और हर तहसील में 5G पहुंचाने की Jio की प्रतिबद्धता को दोहराना चाहता हूं।”

इतने रुपये महंगा होगा प्लॉन

इस बारे में मुकेश अंबानी ने बताते हुए कहा कि “भारत में 5G का रोलआउट भारत के दूरसंचार इतिहास में कोई सामान्य घटना नहीं है. यह 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों और उच्च आकांक्षाओं को अपने कंधे पर उठाए हुए है। 5G के साथ, भारत सब का डिजिटल साथ और सब का डिजिटल विकास की दिशा में मजबूत कदम उठाएगा।”

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *