October 2, 2023

128GB इंटरनल स्टोरेज वाला Vivo Y52 5G स्मार्टफोन लांच, फीचर्स हैं बेहद ख़ास

Vivo Y52 5G Smartphone

Vivo Y52 5G Smartphone

वीवो मोबाइल फोन उत्पादन के अनुसार विश्व की छठी सबसे बड़ी निर्माता कंपनी में से एक है । 2014 से इस चीनी ब्रांड ने थाईलैंड, भारत और मलेशियाई बाज़ारों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है, और अन्य एशियाई बाजार जैसे कि पाकिस्तान में यह 2017 से लगातार अपना व्यवसाय बढ़ा रही है । इसी के चलते Vivo ने ताइवान में Vivo Y52 5G (2022) को लॉन्च किया है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मई 2021 में कंपनी ने 700 डीमेन्सिटी सपोर्ट करने वाला Vivo Y52 5G यूरोप में पेश किया था । इसके बाद अब वही फोन ताईवान में लांच किया गया है । अगर आप ऐसे ही किसी लेटेस्ट और बेस्ट स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो वीवो का यह स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है |

Vivo Y52 5G Smartphone

Vivo Y52 5G (2022) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
यह फ़ोन 6.58 इंच की IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जिसका फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल और 96 प्रतिशत NTSC कलर गेमुट है । इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.6 प्रतिशत है । इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फ्रिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है । कैमरा की बात की जाए तो Vivo Y52 5G (2022) में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है । वहीं इस स्मार्टफोन के रियर में 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा दिया गया है । ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड FunTouch OS 12 UI काम करता है । डाइमेंशन की बात करें तो Vivo Y52 5G (2022) में Dimensity 700 चिपसेट दिया गया है । स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ा सकते हैं । बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो कि 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है । कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट, 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5 हेडफोन जैक है । यह स्मार्टफोन लंबाई 163.95mm, चौड़ाई 75.3mm, मोटाई 8.5mm की डाइमेंशन में उपलब्ध है जिसका वजन 193 ग्राम है ।

Vivo Y52 5G Smartphone

Vivo Y52 5G (2022) की कीमत
कीमत की बात करें तो वीवो के इस स्मार्टफोन Vivo Y52 5G (2022) की कीमत TWD 7,990 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 20,479 रुपये रखी गई है । अगर इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Dark Night और Glacier Blue कलर्स में प्रोवाइड कराया जा रहा है । Vivo इस स्मार्टफोन को अन्य मार्केट में पेश करेगा या नहीं ऐसा अभी साफ़ नहीं है ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *