October 2, 2023

लोकल ट्रेन में सफर करते नजर आए सोनू सूद, शेयर किया वीडियो, कहा- ‘स्टेशन जैसी जिंदगी कहीं नहीं’

Sonu Sood in Local train

Sonu Sood in Local train

इन दिनों बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) सोनू सूद (Sonu Sood) की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है तो वहीं इस वीडियो को लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है। एक्टर सोनू सूद ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो मुंबई के लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) में सफर करते नजर आ रहे हैं।

Sonu Sood

वीडियो में सोनू मुंबई के बोईसर स्टेशन पर मौजूद हैं और वहां के बेंच पर सोते हुए दिख रहे हैं। तो कभी प्लेटफार्म पर लगे नल से पानी पीते नजर आ रहे हैं। वीडियो के जरिेए वो स्टेशन की जिंदगी दिखाते हुए कहते हैं कि स्टेशन जैसी जिंदगी कहीं नहीं। साथ ही उन्होंने ये बताया है कि स्ट्रगल के दिनों में उन्होंने ट्रेन से बहुत सफर किया है। सोनू ने इस वीडियो को अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि I was trained to travel in a train.

https://twitter.com/SonuSood/status/1577281981926498304?t=heC8sdAjvjvtVyMFy1lUwQ&s=19

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *