सुनीता बेबी ने लगाई स्टेज पर आग, लटके-झटके देख होश खो बैठे 80 साल के ताऊ भी, देखें वीडियो

Haryanvi Dancer Sunita Baby
हरियाणा की मशहूर डांसर सुनीता बेबी की चर्चाएं इन दिनों जोरो शोरो पर हो रही है । बता दें कि अब सुनीता बेबी का नाम भी हरियाणा की टॉप डांसर्स की लिस्ट में आने लगा है । ऐसा हो भी क्यो ना आखिर सुनीता बेबी अपने डांस मूव्स से सबको हैरान जो कर देती हैं । वैसे तो आपने हरियाणा में कई डांसर्स देखे होंगे, लेकिन सुनीता बेबी की बात ही कुछ अलग है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुनीता बेबी के का कोई भी वीडियो हो सोशल मीडिया पर एकदम तेजी से वायरल हो जाता है | हरियाणा में सुनीता बेबी की तगड़ी फैन फॉलोविंग है । उनके स्टेज डांस (stage dance) को देखने के लिए खूब भीड़ इक्ट्ठा होती है । सुनीता बेबी अब अपने डांस की वजह से हरियाणा में लाखों दिलों पर राज करती हैं |

सुनिता बेबी के डांस ने उढ़ाये 80 साल के ताऊ के भी होश
सुनिता बेबी ने वीडियो में डांस के एक के बाद एक मूव्स कर हर किसी को अपने हुस्न का दीवाना बना लिया है । सुनिता बेबी अपनी हर वीडियो में ऐसे ही कमरतोड़ डांस करते देखी जाती हैं । सुनीता बेबी के डांस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है | और अब तक सुनीता बेबी के वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और ये आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है । साथ ही ये अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी शेयर हो रहा है | सुनिता बेबी के डांस को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं और उनके इस वीडियो पर जमकर लोग इनके डांस तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं | आइये देखते हैं सुनिता बेबी का वायरल वीडियो |
सुनिता बेबी का डांस देख लोगों के छूटे पसीने
सुनिता बेबी का आजकल एक गाने “जब मैं आई सुहाग वाली रात में” पर डांस वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । सुनीता बेबी के इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि सुनिता बेबी ने हरियाणवी गाने पर स्टेज पर धमाकेदार डांस करके बूढों के दिलों में भी आग जला दी |
सुनिता बेबी के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा राखी है । सुनीता बेबी का डांस देख लोगों के पसीने छूट गए । सुनीता बेबी ने स्टेज पर कातिलाना डांस किया है । उनका यह डांस देख ताऊ सो सो के नोट उड़ा रहे थे | उनकी डांस करने की दिवानगी और अदाओं का जादू ही लोगों को उनका दिवाना बनने पर मजबूर कर रहा है । कई लोग तो सुनीता बेबी के डांस पर फ़िदा होकर नोटों की गड्डियां उड़ाने लग जाते हैं |