October 2, 2023

सुनीता बेबी ने लगाई स्टेज पर आग, लटके-झटके देख होश खो बैठे 80 साल के ताऊ भी, देखें वीडियो

Haryanvi Dancer Sunita Baby

Haryanvi Dancer Sunita Baby

हरियाणा की मशहूर डांसर सुनीता बेबी की चर्चाएं इन दिनों जोरो शोरो पर हो रही है । बता दें कि अब सुनीता बेबी का नाम भी हरियाणा की टॉप डांसर्स की लिस्ट में आने लगा है । ऐसा हो भी क्यो ना आखिर सुनीता बेबी अपने डांस मूव्स से सबको हैरान जो कर देती हैं । वैसे तो आपने हरियाणा में कई डांसर्स देखे होंगे, लेकिन सुनीता बेबी की बात ही कुछ अलग है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुनीता बेबी के का कोई भी वीडियो हो सोशल मीडिया पर एकदम तेजी से वायरल हो जाता है | हरियाणा में सुनीता बेबी की तगड़ी फैन फॉलोविंग है । उनके स्टेज डांस (stage dance) को देखने के लिए खूब भीड़ इक्ट्ठा होती है । सुनीता बेबी अब अपने डांस की वजह से हरियाणा में लाखों दिलों पर राज करती हैं |

Haryanvi Dancer Sunita Baby

सुनिता बेबी के डांस ने उढ़ाये 80 साल के ताऊ के भी होश
सुनिता बेबी ने वीडियो में डांस के एक के बाद एक मूव्स कर हर किसी को अपने हुस्न का दीवाना बना लिया है । सुनिता बेबी अपनी हर वीडियो में ऐसे ही कमरतोड़ डांस करते देखी जाती हैं । सुनीता बेबी के डांस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है | और अब तक सुनीता बेबी के वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और ये आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है । साथ ही ये अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी शेयर हो रहा है | सुनिता बेबी के डांस को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं और उनके इस वीडियो पर जमकर लोग इनके डांस तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं | आइये देखते हैं सुनिता बेबी का वायरल वीडियो |

Haryanvi Stage Dance Sunita Baby

सुनिता बेबी का डांस देख लोगों के छूटे पसीने
सुनिता बेबी का आजकल एक गाने “जब मैं आई सुहाग वाली रात में” पर डांस वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । सुनीता बेबी के इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि सुनिता बेबी ने हरियाणवी गाने पर स्टेज पर धमाकेदार डांस करके बूढों के दिलों में भी आग जला दी |

Sunita baby dance

सुनिता बेबी के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा राखी है । सुनीता बेबी का डांस देख लोगों के पसीने छूट गए । सुनीता बेबी ने स्टेज पर कातिलाना डांस किया है । उनका यह डांस देख ताऊ सो सो के नोट उड़ा रहे थे | उनकी डांस करने की दिवानगी और अदाओं का जादू ही लोगों को उनका दिवाना बनने पर मजबूर कर रहा है । कई लोग तो सुनीता बेबी के डांस पर फ़िदा होकर नोटों की गड्डियां उड़ाने लग जाते हैं |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *