Apple Watch बता देगी आपकी प्रेगनेंसी के बारे में भी, जानें और क्या खासियत है इसमें

Apple Watch detects pregnancy
Apple Watch: आज के हमारे इस आर्टिकल से आप सोच में पड़ जायेंगे की क्या कोई वाच किसी महिला की प्रेग्नेंसी के बारे में भी बता सकती है? जी हाँ ये सच है | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल की स्मार्टवॉच ने एक संभावित मां की प्रेगनेंसी डिटेक्ट कर ली है । इस बात का खुलासा तब हुआ जब Reddit पर एक 34 साल की यूजर द्वारा एक पोस्ट की गई | उस पोस्ट के अनुसार उन्हें शक हुआ जब उनकी Apple Watch ने यह बताया कि उनका रेस्टिंग हार्ट रेट पिछ्ले कुछ दिनों में बढ़ गया है । 34 वर्षीय उस महिला ने पोस्ट में बताया कि आमतौर पर मेरा रेस्टिंग हार्ट रेट 57 रहता है और यह बढ़कर 72 हो गया था | आपको बता दें कि किसी भी इंसान का हार्ट रेट कई कारणों से बढ़ सकता है |

डॉक्टर ने भी महिला के प्रेग्नेंट होने की कि पुष्टि
पोस्ट में महिला ने बताया कि उन्होंने पहले ये सोचा कि उन्हें कहीं COVID-19 तो नहीं हो गया है क्योंकि हाई हार्ट रेट इसका एक लक्षण रहा है । हालांकि, COVID टेस्ट में यह पता चला कि उन्हें यह बीमारी नहीं है । यह आम जुखाम भी नहीं लग रहा था । फिर उन्होंने कहीं वेब आर्टिकल्स पढ़े जिसमें यह लिखा था कि गर्भवती महिलाओं को शुरू के हफ्तों में बढ़े हुए हार्ट रेट की परेशानी हो सकती है । उन्होंने कहा की टेस्ट में प्रेगनेंसी आई । एक क्लिनिक में एक डॉक्टर ने भी इस बात की पुष्टि की कि महिला 4 हफ्ते से प्रेगनेंट है |

Apple Watch ने औसत हार्ट रेट में बदलाव को किया कैच
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Apple Watch में प्रेगनेंसी डिटेक्ट करने का कोई फीचर मौजूद नहीं है । लेकिन यह देखना बड़ा हैरानी वाला है कि डिवाइस ने कैसे औसत हार्ट रेट में बदलाव को कैच कर लिया । Apple Watch यूजर्स साइकिल ट्रैकिंग एप के साथ मेंस्ट्रुअल साइकिल को ट्रैक कर सकने में सक्षम होती हैं । Apple ने पीरियड फोरकास्ट के साथ Apple Watch Series 8 और Apple Watch Ultra में बॉडी टेम्पेरेचर फीचर भी इंट्रोड्यूस किया था । यह सोने के दौरान शरीर में होने वाले तापमान में बदलावों के आधार पर ओवुलेशन का एस्टीमेट भी दिखता है |