Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी के बेटे ने किया बड़ा खुलासा,नही पता था पिता की दौलत के बारे में

mukesh amabani Telecom Company Reliance
Mukesh Ambani: नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में गिने जाने वाले मुकेश अंबानी को भला कौन नही जानता। देश दुनिया में वो सबसे बड़े बिजनेसमैन के रूप जाने जाते है। पिता धीरूभाई अंबानी से मिली विरासत को उन्होनें जमीन से उठाकर आकाश तक में ला खड़ा किया। इस दौरान उन्होने इतनी कमाई की आज के समय में वो सबसे अमीर लोगों में गिने जाते है। अपने पिता की राह में चले मुकेश अंबानी अब 65 साल के हो चुके है। उन्होने अपनी कंपनी की कमान अपने बेटे आकाश अंबानी को सौप दी है। जो अब टेलीकॉम कंपनी रिलायंस (Telecom Company Reliance) जियो के चेयरमैन बन गए हैं।
आज भले ही आकाश अंबानी के पास करोड़ों की सपंती है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वो अपने पिता की दौलत के बारे में बिल्कुल भी नही जानते थे। इस बात का खुलासा आकाश अंबानी ने एक साक्षात्कार में किया था कि उन्हें 11 वीं कक्षा तक नही पता था उनके परिवार के पास कितना पैसा था। यह बात उस समय की है जब वो कक्षा 11वीं की पढ़ाई कर रहे थे तब उनसे रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) पर निबंध लिखने के लिए कहा गया था लेकिन उन्हें इस बात का पता नही था कि उनके परिवार के पास कितनी संपत्ति है।
आर्सेनल के फैन
Mukesh Ambani : आकाश अंबानी को क्रिकेट के साथ साथ फुटबॉल खेलना काफी पसंद है। उन्होंने 5 वर्षों से अधिक समय तक धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल की फुटबॉल टीम की कप्तानी करते हुए अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल (International football) शिविरों में भी भाग लिया।