GT Prime Plus और GT Flying की मच गई धूम, चल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें डिटेल

GT Prime Plus और GT Flying Scooter
GT Prime Plus: त्योहारों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है और लोग इस खुशी के मौके पर जमकर खरीदारी भी करने लगे हैं | इसके साथ साथ हर प्रकार के वाहनों की बिक्री में भी तेजी आई है | ऐसे मौके पर ग्राहकों को लुभाने के लिए विभिन्न वाहन निर्माता कम्पनियां अपने वाहनों पर ढेर सारे डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं | इन कंपनियों में एक नाम GT Force का भी है | यह इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी अपने दो स्कूटर्स पर बड़े डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिनमे GT Prime Plus और GT Flying शामिल हैं | आपको बता दें कि इन पर Rs 5000 तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है | कंपनी द्वारा यह स्पेशल डिस्काउंट ऑफर 31 अक्टूबर 2022 तक रहेगा |

GT Prime Plus और GT Flying के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि GT Prime Plus एक लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी टॉप स्पीड 25kmph के करीब है । यह कम दूरी की यात्रा के लिए एक सूटेबल स्कूटर है । इसमें 48V 28Ah लीड एसिड बैटरी या फिर 48V 26Ah लिथियम-ऑयन बैटरी दी जाती है । इसका लीड-एसिड मॉडल सिंगल चार्ज में 50-60km की रेंज डिलीवर कर सकने में सक्षम है | पूरा चार्ज होने में इसे 7 से 8 घंटे का समय लगता है । इसके अलावा इसका लिथियम ऑयन वर्जन इससे हाई रेंज 60-65km प्रति चार्ज ऑफर करता है । इसे पूरा चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है ।
इसे भी पढ़ें- Ola S1 Pro ई-स्कूटर पर दिवाली तक 10,000 की बम्पर छूट, जाने डिटेल में
दूसरा स्कूटर GT Flying की बात करें तो यह भी एक लो-स्पीड स्कूटर है और दोनों ही लीड-एसिड और लिथियम ऑयन बैटरी ऑप्शन में मिलते हैं | इसका चार्जिंग टाइम और रेंज दोनों ही GT Prime Plus से लगभग समान ही है | डिजाइन के मामले में इनमें थोड़ा अंतर है । अगर बात करें GT Prime की तो यह अधिकतर मॉडर्न स्कूटर्स की तरह दिखता है, वहीं GT Flying रेट्रो थीम पर बेस्ड स्कूटर है |

GT Prime Plus और GT Flying की लोड कैपेसिटी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों ही स्कूटर्स की लोड कैपेसिटी 130 किलो की है, लेकिन GT Prime Plus का वजन 85 किलो और GT Flying का वजन 82 किलो के करीब है । डिजाइन में अंतर के साथ-साथ सीट हाइट और ग्राउंड क्लीयरेंस का अंतर भी देखने को मिलता है । बात करें इनकी सीट हाइट की तो GT Prime Plus की सीट हाइट 730mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 145mm है, वहीं, GT Flying की सीट हाइट 760mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 175mm है । कंपनी दोनों ही स्कूटर के साथ 18-महीने की मोटर वारंटी दे रही है । इसके अलावा बैटरी की वारंटी की बात की जाये तो लीड-एसिड बैटरी की 1 साल की वारंटी और लिथियम-ऑयन की 3 साल की वारंटी कंपनी प्रोवाइड करा रही है |

GT Prime Plus और GT Flying की डिस्काउंट के बाद कीमत
अगर बात की जाये कीमत की तो GT Prime Plus की कीमत 56,692 रुपये है लेकिन फेस्टिव सीजन के चलते डिस्काउंट के बाद अब इस स्कूटर को 51,692 रुपये में खरीदा जा सकता है । इसी प्रकार GT Flying को डिस्काउंट में 47,500 रुपये में खरीदा सकते हैं | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फेस्टिव सीजन के चलते ई-कॉमर्स साइट Amazon पर Apple iPhone 12 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट 25% छूट के बाद 53,490 रुपये में मिल रहा है जोकि इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के लगभग बराबर ही है |