September 24, 2023

दिल्ली में जियो Jio 5G की डाउनलोड स्पीड 600Mbps, Jio ने Airtel को छोड़ा पीछे, जाने बाकी शहरों का हाल

Jio left Airtel behind in 5G speed

Jio left Airtel behind in 5G speed

Jio 5G: आपको बता दें कि 5G स्पीड के मामले में Jio ने Airtel को पछाड़ दिया है | जिओ कंपनी के 5G नेटवर्क पर दिल्ली एनसीआर में 600Mbps की औसत डाउनलोड स्पीड को दर्ज किया गया । इसके अलावा पूरे देश में 5G की औसत स्पीड 500Mbps दर्ज की गई है । ऊकला ने भारत में शुरू हुए 5G नेटवर्क की स्पीड का टेस्ट किया | ऊकला की इस रिपोर्ट के आधार पर कहा गया है कि आने वाले दिनों में देश में 5G स्मार्टफोन्स की मांग तेजी से बढ़ेगी | आपको बता दें कि जियो का बीटा ट्रायल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी के कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया | वहीं, भारती एयरटेल के द्वारा 8 शहरों में 5जी को शुरू किया गया है । ऊकला की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में Airtel की औसत 5जी डाउनलोड स्पीड 197.8Mbps जबकि Jio नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड 598.58Mbps दर्ज की गई । इससे साफ पता चलता है कि रिलायंस जियो 5जी स्पीड के मामले में एयरटेल से कई गुना आगे चल रहा है |

Jio left Airtel behind in 5G speed

जिओ की स्पीड एयरटेल स्पीड से 14 गुना अधिक
ऊकला ने पाया कि दोनों कंपनियों के 5जी स्पीड टेस्ट में सबसे बड़ा अंतर कोलकाता शहर में था | इस शहर में एयरटेल नेटवर्क पर एवरेज डाउनलोड स्पीड महज 33.83Mbps दर्ज की गई जबकि जियो नेटवर्क पर एवरेज डाउनलोड स्पीड 482.02Mbps दर्ज की गई, जोकि यह एयरटेल स्पीड से 14 गुना अधिक है । और वाराणसी में यह स्पीड लगभग समान दर्ज की गई । यहां पर एयरटेल नेटवर्क पर जियो से स्पीड कुछ अधिक दर्ज की गई | आपको बता दें कि वाराणसी में एयरटेल की एवरेज डाउनलोड स्पीड 516.57Mbps और जियो की 5जी एवरेज डाउनलोड स्पीड 485.22Mbps पाई गई ।

Jio left Airtel behind in 5G speed

मुंबई में जिओ ने स्पीड में बाजी मारी
ऊकला की यह रिपोर्ट जिन चार शहरों को लेकर तैयार की गई है उनमें मुंबई भी शामिल है । यहां पर दोनों कंपनियों की परफॉर्मेंस के मुकाबले में जियो ने ही बाजी मारी । मुंबई में एयरटेल नेटवर्क पर 5जी के लिए औसत डाउनलोड स्पीड जियो से बहुत कम दर्ज की गई । आपको बता दें कि जियो पर एवरेज डाउनलोड स्पीड 515.38Mbps और एयरटेल पर एवरेज डाउनलोड स्पीड 271.07Mbps मापी गई । जहां तक 5जी स्मार्टफोन यूजर्स की बात है तो यह संख्या अब तेजी से बढ़ने की उम्मीद की जा रही है । ऊकला ने इसके अलावा एक कंज्यूमर सर्वे भी किया था, जिसके मुताबिक भारत में 90 प्रतिशत के लगभग यूजर्स अब 5जी पर शिफ्ट करने की सोच रहे हैं |

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *