BYD Atto 3: आ रही चीनी कंपनी की कम दाम में 512 किमी माइलेज वाली कार, टक्कर देगी टाटा को भी, जाने कीमत

Compare BYD Atto 3 EV SUV & Tata Nexon EV Max
BYD Atto 3: सस्ती और अच्छे फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक कार लेने की प्लानिंग कर रहे उन लोगों के लिए हम एक बेहद ख़ास खबर लेके आये हैं | आपको बता दें कि BYD Auto ने भारतीय बाजार में BYD Atto 3 Electric SUV को लॉन्च किया है। इस एसयूवी की बुकिंग भारत में 50 हजार रुपये से शुरू की गई है । जानकारी मिली है कि इसकी एसयूवी की पहली 500 यूनिट्स की डिलीवरी जनवरी, 2023 से शुरू कर दी जाएगी । भारत में आने वाली BYD Atto 3 सिर्फ टॉप वेरिएंट में उपलब्ध होगी जो कि 60.48kWh ब्लेड बैटरी (LFP) के साथ आएगी जो कि ARAI क्लेम 512KM की रेंज प्रदान कर सकती है । अब हम आपको BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी की तुलना भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Nexon EV Max से करके बता रहे हैं कि कौन सा ऑप्शन आपके लिए बेस्ट हो सकता है । तो आइए जानते हैं इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में |

मोटर और पावर की तुलना
अगर बात करें BYD Atto 3 की तो इसमें पर्मानेंट मेग्नेट सिंक्रोनाइज मोटर दी जा रही है जोकि 201Bhp की अधिकतम पावर के साथ 301Nm का टॉर्क जनरेट कर सकने में सक्षम है | वहीं Tata Nexon EV Max में परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनाइज एसी मोटर दी गई है जोकि 141Hp की पावर के साथ 250Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है |

बैटरी और रेंज की तुलना
आपको बता दें कि BYD Atto 3 में 60.48kWh BYD ब्लेड बैटरी के साथ यह सिंगल चार्ज में 521 किमी (ARAI) रेंज देती है | वहीं अगर बात करें Tata Nexon EV Max की तो इसमें 40.5kWh की लीथियम आयन बैटरी के साथ यह सिंगल चार्ज में ARAI क्लेम के अनुसार 437 किमी रेंज प्रदान करती है ।

चार्जिंग समय की तुलना
अगर बात करें चार्जिंग समय की तो BYD Atto 3 डीसी फास्ट चार्जिंग की मदद से सिर्फ 50 मिनट्स में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है । वहीं एसी चार्जर के जरिए 9.5 से 10 घंटे में यह फुल चार्ज हो जाती है | वहीं Tata Nexon EV Max में 10-100 प्रतिशत 7.2 kW AC फास्ट चार्जर से 6.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है । इसे 50kW DC फास्ट चार्जर से 0-80 प्रतिशत सिर्फ 56 मिनट में चार्ज कर सकते हैं |

फीचर्स की तुलना
कंपनी ने BYD Atto 3 में 12.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनारोमिक सनरूफ, 2 एडवांस ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम (ADAS) BYD डिपिलोट, 7 एयरबैग्स, 360 डिग्री व्यू मॉनिटर, वायरलेस चार्जर, वन टच इलेक्ट्रिक टेलगेट, 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, पावर सीट्स, एनएफसी कार्ड की और व्हीकल टू लोड दिया है |
वहीं अगर बात करें Tata Nexon EV Max में फीचर्स की तो इसमें 17.78 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर + 4 ट्वीटर्स, एप्पल कारप्ले, इंस्ट्रूमेंट पैनल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल, पैनिक ब्रेक अलर्ट, हिल एस्सेंट एसिस्ट, हिल डिस्सेंट कंट्रोल, टिल्ट फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड टेल गेट, वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और ईबीडी के साथ एबीएस मिलता है |

कीमत की तुलना
अगर बात करें BYD Atto 3 की कीमत की तो आपको बता दें कि BYD Atto 3 की कीमत का अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बुकिंग 50,000 रुपये से शुरू हो गई है | वहीं Tata Nexon EV Max के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 19,84,000 रुपये निर्धारित की गई है |