October 2, 2023

हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी (Sunita Baby) का डांस हुआ वायरल, सुनीता की रंगीली अदाओं ने सबको किया पागल

Mast Bharota song sunita baby

Mast Bharota song sunita baby

Sunita baby Video: हरियाणवी डांसर और सिंगर सुनीता बेबी (Sunita Baby) ने भले ही फिल्मों में काम ना या हो लेकिन आज के समय में वो सोशल मीडिया की एक बड़ी सेलिब्रिटी बन चुकी है। उनके डांस के लोग इतने दिवाने है कि वो आज की एक्ट्रेस को भी मात देने में पीछे नही है। आज के समय में सुनीता बेबी लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। सुनीता बेबी के लटके-झटकों को देख जवान से लेकर बूढें ताऊ तक आहें भरने लग जाते हैं। यही वजह है कि जब भी सुनीता बेबी स्टेज पर आती है आते ही तहलका मचा देते हैं। इतना ही नहीं, सुनीता बेबी के डांस को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है।

Mast Bharota song sunita baby dance
Mast Bharota song sunita baby dance

सुनीता बेबी के डांस ने मचाया गदर
सपना चैधरी के बाद सुनीता बेबी को हरियाणा की दूसरी क्वीन भी कहा जाने लगा हैं। उनके डांस वीडियो यूट्यूब पर आते ही तेजी के साथ वायरल हो जाते हैं। इस बीच सुनीता बेबी का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर कहर ढा रहा है जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं। सुनीता बेबी जिस गाने पर डांस कर रही हैं उस गाने का नाम ‘मस्त भरोटा’ (Mast Bharota) है जिसमें वो काले रंग का सूट पहनकर कहर बरपाती नजर आ रही हैं।

इसे भी देखें- सुनीता बेबी ने लगाई स्टेज पर आग, लटके-झटके देख होश खो बैठे 80 साल के ताऊ भी, देखें वीडियो

डांसर के ठुमके ने लोगों को बनाया दीवाना
वायरल हो रहे वीडियों में सुनीता बेबी के जहरीले ठुमके को देख पास बैठे दर्शक भी उनके साथ झूमने को मजबूर हो रहे है। इतना ही नहीं लोग उनके डांस स्टेप की कॉपी कर रहे हैं। सुनीता बेबी के डांस को देख लोग उनके वीडियोज भी बना रहे हैं और उसपर रील्स भी बना रहे हैं। सुनीता बेबी का ये डांस अब हर गली मुहल्ले में छाया हुआ है जिसे लोग बार बार सर्च कर करके देख रहे है। इस वीडियो को यूट्यूब पर akki tube नाम के चैनल पर अपलोड किया गया है। वीडियो पर लोग लाइक, कमेंट करके प्यार बरसा रहे हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *