16GB रैम वाला Infinix InBook X2 Plus लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Infinix InBook X2 Plus
अगर आप हाल ही में कोई अच्छी कॉन्फिग्रेशन वाला लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें भारत में Infinix ने अपना लेटेस्ट लैपटॉप InBook X2 Plus लॉन्च कर दिया है । लैपटॉप डिजाइन में काफी पतला है और साथ ही हल्का भी है । इसका डिज़ाइन बहुत ही आकर्षक है | डिवाइस 11th Gen Intel Core प्रोसेसर पर काम करता है । इसका डिस्प्ले 15.6 इंच का है जो कि एक फुलएचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है । डिस्प्ले के साथ ही फुलएचडी वेबकैम भी दिया गया है । आने वाले दिनों में इसकी सेल शुरू होने की उम्मीद की जा रही है | तो आएये जानते है लैपटॉप की कीमत और सभी फीचर्स की पूरी जानकारी के बारे में |

Infinix InBook X2 Plus के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Infinix के इस लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले है जो कि एक फुलएचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है । इसका रिजॉल्यूशन 1,920×1,080 पिक्सल तक है । डिस्प्ले में 300 निट्स की ब्राइटनेस है और 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है । इसमें फुलएचडी वेबकैम भी दिया गया है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश है । यह लैपटॉप आउट ऑफ द बॉक्स Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मिलता है । इसकी बॉडी एल्यूमिनियम एलॉय से बनी हुई है और यह 1.49mm साइज के साथ काफी स्लिम है । डिवाइस का वजन मात्र 1.58kg है । स्क्रीन के चारों ओर पतले बेजल हैं । इसमें डुअल माइक्रोफोन और 1.5W के डुअल स्पीकर्स मिलते हैं | इसके अलावा कंपनी ने इसमें बैकलिट कीबोर्ड दिया है । लैपटॉप की बैटरी कैपिसिटी 50Wh की है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 10 घंटे का बैकअप देगी । इसमें 65W USB Type-C फास्ट चार्जिंग फीचर है । कनेक्टिविटी के लिए यह Wi-Fi 5 और Bluetooth v5.1 को सपोर्ट करता है । इसके पहले कंपनी ने Infinix InBook X1 (रिव्यू) को लॉन्च किया था जिसमें Intel 10th Gen Ice Lake CPU का इस्तेमाल हुआ था |

Infinix InBook X2 Plus की कीमत
आपको बता दें कि Infinix InBook X2 Plus लैपटॉप को Flipkart पर लिस्ट किया गया है । डिवाइस के बेस वेरिएंट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 32,990 रुपये है । प्रोसेसर के लिए कस्टमर्स को 11th Gen Intel Core i3, Core i5, या Core i7 में से चुनने का ऑप्शन मिल सकता है । इसके 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 52,990 रुपये है । लैपटॉप को ब्लू, ग्रे और रेड कलर्स ऑप्शन में कंपनी ने पेश किया है ।