September 24, 2023

Shama Sikander ने हॉट डांस से धड़काया फैंस का दिल, वीडियो देख आप भी आहें भरने पर हो जाएंगे मजबूर

Shama Sikander

Shama Sikander

Shama Sikander: बॉलीवुड एक्ट्रेस शमा सिकंदर अपनी खूबसूरती और हॉट अंदाज से हमेशा से ही अपने फैंस को बेकरार करती आई हैं और एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है।   अपने इंस्टाग्राम पर शमा सिकंदर ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शमा साड़ी पहनकर पूल में डांस करती नजर आ रही है। साड़ी में शमा बेहद हॉट लग रही है। शमा येलो साड़ी में रवीना टंडन से कम नहीं लग रही हैं। फैंस उनके इस दिलकश अंदाज को देख दिवाने हो रहे हैं प्यार भरे कॉमेंट कर रह हैं।

Shama Sikander

Shama Sikander का डांस वीडियो वायरल

शमा सिकंदर (Shama Sikander) फिल्मों के साथ साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहती है वो समय समय पर अपने हॉट लुट से फैंस का दिल लूट लेती है। इस बीच शमा सिकंदर का लेटेस्ट वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पानी के अंदर रहकर रवीना टंडन (Raveena Tandon) के आइकॉनिक सॉन्ग ‘टिप टिप बरसा पानी’ (Tip Tip Barsa Pani) गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रही हैं।

Shama Sikander

Shama Sikander ने रवीना टंडन को किया कॉपी

शमा सिकंदर ने रवीना टंडन (Raveena Tandon) के गाने पर ऐसा बोल्ड डांस किया है कि फैंस भी उनके इस लोग को देख आंहे भरते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इतना ही नहीं शमा सिकंदर ने इस गाने में रवीन टंडन की तरह येलो साड़ी भी पहन रखी है। जो पानी में आग लगा रही है।

Shama Sikander

Shama Sikander के डांस वीडियो को मिल रहे खूब लाइक्स और कॉमेंट्स

टिप टिप बरसा पानी (Tip Tip Barsa Pani) सॉन्ग पर शमा सिकंदर (Shama Sikander) का ये डांस फैंस को खूब पसंद आ रहा है। फैन्स  शमा के रवीना टंडन स्टाइल के दिवाने हो गए हैं। और वो इस लेटेस्ट डांस वीडियो पर खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं। वास्तव में शमा सिकंदर के इस वीडियो की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *