September 24, 2023

Electric Scooter: इस कंपनी के बिके सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर, छोड़ा Hero Electric को भी पीछे

Which Company Electric Scooter Sale Increase

Which Company Electric Scooter Sale Increase

Electric Scooter: जैसा की हम जानते ही हैं कि अब भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तेजी से मांग बढ़ रही है | जिसके चलते धीरे धीरे लोग अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर शिफ्ट होते जा रहे हैं, जिस कारण इस मार्किट में तेजी आई है । इसी की चलते अगर आपसे पूछा जाये कि वर्तमान में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी कौन सी है? तो क्या आप इस सवाल का जबाब दे पाएंगे? तो चलिए इस सवाल का जबाब हम आपको बताते हैं । सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी का नाम है Ola Electric, जो वर्तमान में सबसे अधिक सेल्स के साथ टॉप पर पहुँच गई है । आपको बता दें कि इस कंपनी ने अगस्त में टॉप पर रहने वाली Hero Electric को भी सेल्स के मामले में पछाड़ दिया है |

Which Company Electric Scooter Sale Increase

Ola Electric सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल करने में रही टॉप पर
आपको बता दें कि Ola Electric कंपनी ने सितंबर के महीने में 180.40% एमओएम (मंथ ओवर मंथ) ग्रोथ हासिल दर्ज की है । यह कंपनी 18.63% मार्केट शेयर हासिल कर पिछले महीने की विनर Hero Electric को पछाड़कर इससे दो पायदान ऊपर आ गई है । इसके बाद दूसरे नम्बर पर Okinawa आती है जो Hero Electric से एक कदम आगे है । सूत्रों की मानें तो ओकीनावा ने 8,280 यूनिट्स बेचीं और 153% ईयर ऑन ईयर ग्रोथ को पाया है । लेकिन इसके मंथ ओवर मंथ ग्रोथ में 3.25% की कमी आई है । ओकीनावा कंपनी की वर्तमान में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मार्केट में 15.99% हिस्सेदारी है | वहीं Hero Electric अबकी बार एक नंबर से तीसरे नंबर पर आ गई है । आपको बता दें कि कंपनी ने 8,019 यूनिट्स की सेल करके 27.41% ईयर ऑन ईय़र ग्रोथ पाई । Hero Electric ने ईयर ऑन ईय़र यूं तो 1,725 यूनिट्स ज्यादा बेची हैं लेकिन मंथ ओवर मंथ सेल्स में इसे 23.49% का नुकसान हुआ । इस मामले में कंपनी की 2,462 यूनिट्स कम बिकीं दर्ज की गई |

Which Company Electric Scooter Sale Increase

Bajaj Chetak की मंथ ओवर मंथ ग्रोथ रही सबसे कम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सबसे ज्यादा ईयर ऑन ईयर ग्रोथ में Ampere कंपनी सबसे टॉप पर रही । इस कंपनी ने 687.28% की ग्रोथ हासिल की है और सितंबर में 6,188 यूनिट्स की सेल दर्ज की | इसके अलावा मंथ ओवर मंथ सेल्स में कंपनी को 3.30% का नुकसान हुआ है । सितंबर 2022 में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की सेल्स में Ather पांचवां स्थान हासिल किया । इस कंपनी ने 6,176 यूनिट्स की सेल की है जिसमे इसने 183.95% की ईयर ऑन ईयर ग्रोथ को हासिल किया । मंथ ओवर मंथ ग्रोथ में इसने 16.62% की बढ़ोतरी की । इसके अलावा TVS ने सितंबर में iQube की 3,490 यूनिट्स सेल कीं, जबकि अगस्त में कंपनी ने 6,309 यूनिट्स सेल दर्ज की थीं । इन आंकड़ों के हिसाब से कंपनी को सितंबर में मंथ ओवर मंथ 37.55% का नुकसान झेलना पड़ा | Bajaj Chetak ने अगस्त के मुकाबले सितंबर में केवल 381 यूनिट्स ज्यादा सेल करके 0.35% मंथ ओवर मंथ ग्रोथ को दर्ज किया |

इसे भी पड़ें

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *