MG City EV:लो आ गई धूम मचाने Tata Nano से छोटी इलेक्ट्रिक कार, जो है इतनी सस्ती और फीचर्स हैं बेहद ख़ास

MG City Transformer EV
MG City EV:आपको बता दें कि MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने आधिकारिक तौर पर एलान किया है कि वह इस वर्ष यानि 2022 के मध्य तक देश में बैटरी से चलने वाला वाहन पेश करने की तैयारी कर रही है । यह कार MG City EV होगी, जो दो-सीटर इलेक्ट्रिक वाहन होगा । इस हिसाब से देखा जाए तो यह Tata Nano से छोटी कार होगी । ये खासतौर पर शहर में चलाने के लिए डिजाइन की गई है । कंपनी के प्रेसीडेंट राजीव चाबा का कहना यह मॉडल जून 2022 में भारतीय सड़कों पर दौड़ता दिखाई देगा |

MG City Transformer EV दिखेगी ऑटो एक्पो में
आपको बता दें कि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक कार इस साल के ऑटो एक्सपो में दिख सकती है । यह कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक पेशकश होगी और अप्रैल-जून 2022 के आसपास बिक्री के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है । अनुमान है कि यह नया मॉडल वूलिंग एयर ईवी पर आधारित एक कॉम्पैक्ट टू-डोर सिटी कार होगी । यह इलेक्ट्रिक कार इंडोनेशिया में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा चुका है । यह कार टू सीटर के साथ साथ नेनो से भी छोटी कार है । इसलिए बताया जा रहा है कि यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है |

MG City Transformer EV के फीचर्स
आपकी जानकरी के लिए बता दें कि MG City Transformer EV में 10.25-इंच की स्क्रीन मिलेगी । इसी के साथ इसमें कई एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद की जा रही है । इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और रोटरी ड्राइव सिलेक्टर जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं |
इसे भी पढ़ें- आ गई 1 हजार किलोमीटर की लॉन्ग रेंज वाली Hopium Machina हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक कार, जाने इसके फीचर्स
इसे भी पढ़ें- 210 टॉप स्पीड वाली Polestar 3 हुई पेश, रेंज है 620 km Long
MG Motor India के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा ने खुलासा किया है कि कंपनी अपने मास-मार्केट ईवी के लिए बैटरियों को स्थानीय वेंडर्स से लेगी, ताकि कॉम्पिटिटिव प्राइसिंग हासिल की जा सके । ऑटोमेकर का लक्ष्य अपने भारतीय ईवी खरीदारों को कम कीमत पर एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध कराना है ।

MG City Transformer EV के अन्य फीचर्स
MG City Transformer EV कार एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स और अगले हिस्से में डुअल एयरबैग्स के साथ आ सकती है | इसके अलावा कार को कनेक्टेड कार तकनीक भी मिल सकती है | यहां 20 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिल सकता है जो सिंगल चार्ज में कार को 150 किमी तक रेंज देगा | अनुमान लगाया जा रहा है कि नई MG City Transformer EV कार की कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी जो ग्राहकों के बजट में आएगी | इस कीमत के साथ ये भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन जाएगी | फिलहाल भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टिगोर ईवी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत ही 12 लाख रुपये के करीब है |